LG ने दुनिया का सबसे पहला और रोलेबल स्मार्ट टीवी किया लॉन्च, जाने इसकी कीमत और खूबियां
LG की तरफ से भारत में सबसे महंगा स्मार्ट टीवी लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी का दावा है यह दुनिया का सबसे पहला और रोलेबल स्मार्ट टीवी है। इस टीवी को तीन साल पहले CES इवेंट में पेश किया गया था। आपको बता दे कि इसकी कीमत 75 लाख है।
[Video]: King Khan strikes his signature step at LG OLED TV launch in Delhi earlier today ?@iamsrk#ShahRukhKhan #TeamShahRukhKhan pic.twitter.com/4mMJLe5B1I
— Team Shah Rukh Khan ⚡️ (@teamsrkfc) May 24, 2022
LG स्मार्ट टीवी में Signature OLED R डिस्पले दी गई है। यह एक लग्जरी लाइफ स्टाइल ब्रांड है। इससे कम कीतम में BMW और Audi की कार खरीद सकते हैं। LG की तरफ से भारत में स्मार्ट टीवी की नई रेंज पेश की है। इसकी शुरुआती कीमत 88,990 रुपये है। यह स्मार्ट टीवी रोलेबल डिजाइन में आती है।
LG की रोलेबल स्मार्ट टीवी को कागज के पेज की तरह रोल किया जा सकेगा। मतलब आप स्मार्ट टीवी को बेहद कम जगह में रोल करके कैरी कर सकते हैं।
स्मार्ट टीवी सेल्फ-लिट OLED टेक्नोलॉजी से लैस है। टीवी में शानदार ब्राइटनेस दी जा रही है। इन टीवी में साउंड को बेहतर बनाने के लिए AI Sound Pro फीचर मौजूद है, जो 2-channel audio को virtual 7.1.2 sound में बदल सकता है। इसकी मदद से व्यूअर को ऊपर और पीछे की तरफ से भी आता हुआ सुनाई पड़ता है।
LG B2 OLED TV सीरीज के तहत 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन वाली स्मार्ट टीवी को पेश किया गया है। LG A2 सीरजी में 48 इंच, 55 इंच और 65 इंच स्क्रीन साइज वाली स्मार्ट टीवी शामिल हैं। दोनों ही सीरीज में सेल्फ-लिट तकनीक, α7 Gen 5 प्रोसेसर, Dynamic Tone-mapping और AI Sound Pro का सपोर्ट दिया गया है।
Witness Mr. Hak Hyun Kim, Director – Home Entertainment, LG India, honoring @iamsrk for being a part of #TheOneAndOnly event showcasing the extraordinary #LGOLED TVs.#LGEvents #LGOLED #OLEDTV #Hometainment #LGIndia #LGElectronics #LG #ShahRukhKhan pic.twitter.com/Y3aGaOPkcq
— LG India (@LGIndia) May 24, 2022
LG 2022 OLED TV लाइनअप में 42-इंच से लेकर 97-इंच तक के मॉडल शामिल हैं। कंपनी की G2 सीरीज में 55 इंच और 65 इंच मॉडल में मौजूद हैं। LG C2 सीरीज में 42-इंच, 48-इंच, 55-इंच, 65-इंच, 77-इंच, 83-इंच और 97-इंच मॉडल मौजूद रहेंगे।