NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज दिल्ली में तीसरे चरण के भाजपा प्रत्याशियों के नाम पर मंथन, 2 से 3 दिनों में जारी होगी सूची

भाजपा हाईकमान के सामने आज तीसरे चरण के प्रत्याशियों के नाम पर मंथन करने की जिम्मेदारी होगी। दिल्ली में राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ उम्मीदवारों के नाम तय करने के लिए बैठक होगी। बताया जाता है कि बैठक में मुख्यमंत्री, प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा के सह चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल रहेंगे। सोमवार को ही सहयोगी दलों को दिए जाने वाली सीटों पर चर्चा होने की उम्मीद है। सहयोगी दल के नेता पहले से ही दिल्ली जमे हुए हैं।

रविवार को इससे पहले सीएम योगी की उपस्थिति में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और अन्य भाजपा नेताओं ने तीसरे चरण के उम्मीदवारों के नामों पर मंथन किया।

मिली जानकारी के अनुसार सीएम योगी की अगुवाई में हुई इस बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र, रीता बहुगुणा जोशी और अन्य नेताओं द्वारा अपने बेटे/बेटियों के लिए मांगे जा रहे टिकट पर भी विचार किया गया। इसके अलावा पहले चरण के एक और दूसरे चरण के जिन सात प्रत्याशियों के नामों की घोषणा अभी नहीं हुई है, उन नामों पर भी मंथन हुआ। तीसरे और चौथे चरण के प्रत्याशियों के प्रस्तावित नामों पर गहन चर्चा की गई।