राज्यसभा में बोले कांग्रेसी नेता: सरकार की हर बात माने ये जरूरी नहीं
बजट सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद राज्यसभा में किसान बिल को लेकर चर्चा चल रही है। कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा ने सदन में कहा कि प्रजातंत्र में ये जरुरी नहीं कि सरकार की हार बात मानी जाए। किसान आंदोलन के बारे में बात करते हुए आनंद शर्मा ने कहा ” प्रजातंत्र में एक मत हो, एक विचार हो, ये न तो संभव है न स्वीकार्य है।
194 किसानों को दी श्रद्धांजली
राज्यसभा में आनंद शर्मा ने कोरोना काल में अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कर्मियों और स्वास्थ कर्मियों को श्रद्धांजली दी। साथ ही उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान मरने वाले 194 किसानों को भी याद किया। आनंद शर्मा ने 26 जनवरी की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि ये निंदनीय है और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।