NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एलजेपी के बागियों ने पशुपति पारस को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया

एलजेपी में पिछले कुछ दिनों चल रही वर्चस्व की लड़ाई में आज गुरुवार को बागी गुट के नेता पशुपति पारस को पार्टी का नया राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है। बता दें कि एलजेपी नेता सूरजभान सिंह के घर पर पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक हुई, जहां अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में पशुपति पारस को निर्विरोध पार्टी का नया अध्यक्ष चुन लिया गया। इस बात की घोषणा पार्टी नेता सूरजभान सिंह ने अपने पीसी दौरान की। इस दौरान बागी गुट के सभी नेता मौजूद रहे।

गौरतलब है कि दिवंगत नेता रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान और भाई पशुपति पारस के बीच पार्टी में अपनी वर्चस्व को लेकर जंग छिड़ गया है। पशुपति पारस ने पार्टी की कमान अपने हाथों में लेने के लिए पांच सांसदों को अपने पाले में कर रखा है। हालांकि, चिराग अपने पोजिशन को छोड़ने को तैयार नहीं हैं।

पार्टी में चल रही दोनों गुटों (चिराग और पशुपति)के बीच चल रही लडाई के बीच बुधवार को पशुपति पारस पटना पहुंचे और गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक बुलाई गई, जिसमें उन्हें अध्यक्ष चुना गया। हालांकि, बैठक में सांसद प्रिंस राज शामिल नहीं हुए। ऐसी खबरें हैं कि पशुपति पारस बीते कई महीने से चिराग को गद्दी से हटाकर खुद बैठना चाहते थे। इस बात की पुष्टि खुद चिराग ने भी की है। उन्होंने अपने चाचा पशुपति पारस पर धोखा देने का आरोप लगाया है।

इधर, सांसद पशुपति पारस का कहना है ‘उन्होंने पार्टी तोड़ी नहीं, बल्कि बचाई है। विधानसभा चुनाव में हार के बाद पार्टी का अस्तित्व धीरे-धीरे खत्म हो रहा था। ऐसे में रामविलास पासवान की पार्टी और उनके सोच को बचाने के लिए ये फैसला लिया गया है। वहीं, पशुपति गुट में शामिल नेताओं का भी यही कहना है।’