इलाहाबाद हाईकोर्ट का आदेश पर यूपी के 5 शहरों में लगा लॉकडाउन : जानिए इसमें आपका शहर तो नहीं

दिल्ली और महाराष्ट्र के बाद यूपी नया हॉटस्पॉट बनते नजर आ रहा है। कोरोना बेकाबू हो गया है। खासकर लखनऊ में जहां हॉस्पिटल में मरीजों को भर्ती करने के लिए बेड तक नहीं मिल रहा है।

कोरोना को बेकाबू होता देख अब इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को 5 शहरों में लॉकडाउन लगाने का आदेश दिया है ताकि कोरोना पर कुछ हद तक काबू पाया जा सके।

बता दें कि यूपी में हालात लगातार खराब होती जा रही हैं। लोगों को अस्पताल में बेड तक नहीं मिल रहे हैं। ऑक्सीजन सिलेंडर की भी भारी किल्लत है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत पांच शहरों कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी और गोरखपुर में आज रात से यहां लोग तो लागू हो जाएगा और 26 अप्रैल तक चलेगा।

कोर्ट ने जरूरी सेवाओं को छोड़कर बाकी सभी चीजों को बंद करने का आदेश दिया है । मॉल, रेस्टोरेंट, फूड शॉप, स्कूल, कार्यालय बंद रहेंगे।

कोर्ट ने राज्य सरकार को वित्तीय संस्थानों, मेडिकल, स्वास्थ्य सर्विसेज, इंडस्ट्रियल, नगर निगम और पब्लिक ट्रांसपोर्ट सहित आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान 26 अप्रैल तक बंद रखने का आदेश को दिया है। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि किराना दुकान और मेडिकल स्टोर में 3 से ज्यादा लोगों को रहने की अनुमति नहीं होगी।

By:Sumit Anand