‘लॉकअप’: कंगना रनौत के नए शो के शुरुआत में ही भिड़ गए ये दो एक्टर, क्या होगा जेलर का फैसला?
कंगना रनौत के नए रियलिटी शो ‘लॉकअप’ की शुरुआत हो चुकी है। शो में 13 कंटेस्टंट की एंट्री हुई है। ‘लॉकअप’ में पहुंचने वाले सेलिब्रिटीज निशा रावल करणवीर बोहरा, मुनव्वर फारूकी, पूनम पांडे और बबीता फोगाट सहित अन्य हैं। प्रीमियर एपिसोड में कंटेस्टेंट को दो टीमों में बांटा गया है। एक ऑरेंज टीम है और एक ब्लू टीम है। यह शो 24×7 स्ट्रीम किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर मिल रही प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें तो पता चलता है कि हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट को लेकर एक्साइटमेंट है। अब शो के एक प्रोमो वीडियो रिलीज किया गया है।
भिड़ गए शिवम और सिद्धार्थ
‘लॉकअप’ रियलिटी शो में एक्टर सिद्धार्थ शर्मा और शिवम शर्मा पहुंचे हैं। दोनों युवा दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। दोनों ने स्टेज पर एक साथ में ही एंट्री की थी। प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि जब वे जेल के अंदर पहुंचते हैं तो एक दूसरे को मारने के लिए आगे बढ़ते हैं। दरअसल सिद्धार्थ और शिवम किसी बात को लेकर नाराज हो जाते हैं। तभी जेल के दूसरे सदस्य आगे आते हैं और उन्हें मारपीट करने से रोकते हैं।
https://www.instagram.com/p/Cag-dvlthbF/?utm_source=ig_embed&ig_rid=887a6f9a-81ac-48f0-84fc-b8c0cb046f41
जेलर का क्या होगा फैसला?
ऑल्ट बालाजी ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन दिया- ‘शर्माज का हो गया झगड़ा, क्या होगा अगला स्टेप। आज रात देखे।‘ शो शुरू हुए अभी सिर्फ कुछ ही घंटे बीते हैं और कंटेस्टेंट के बीच हाथापाई तक की नौबत आ पड़ी है। देखना होगा कि क्या जेलर द्वारा कोई सजा दी जाती है या यह मामला ऐसे ही खत्म हो जाएगा।