NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Long या फिर Short Hair? Radhika Madan ने पोल के जरिए Fans से पूछा उनका सुझाव

Bollywood की बेहद खूबसूरत, टैलेंटेड और यंग एक्ट्रेस Radhika Madan इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काफी बिजी हैं। लेकिन बावजूद इसके हाल ही में उन्होंने अपने फैन्स के लिए सोशल मीडिया पर अपनी कुछ स्टनिंग पिक्चर्स पोस्ट की हैं। इन फोटोज में एक में वो लंबे बालों में दिख रहीं है तो वहीं सेकेन्ड पिक में उन्होंने अपना शॉर्ट हेयर स्टाइल लुक फ्लॉन्ट किया हैं।

वैसे Radhika जो हमेशा अपने लॉंग हेयर स्टाइल के साथ लोगों को अपना दीवाना बना देती हैं, उन्होंने हाल ही में हेयर कट लिया है। उन्होंने अपने बेहद खूबसूरत बालों को शॉर्ट करा लिया है और कहा जा रहा है कि राधिका यह लुक शायद उनकी आने वाली फिल्म के लिए हैं।

हालांकि, हर दूसरी लड़की की तरह राधिका को भी अपना मेकरओवर काफी पंसद आ रहा हैं। इसके साथ ही वह अपने लॉंग हेयर को भी मिस कर रही हैं। एक्ट्रेस के पास खुद के ‘baal’ika वर्जन के बीच चूज करना बेहद मुश्किल था। इसलिए उन्होंने अपने Instagram पर अपने फैन्स से यह पूछा कि आखिर उन्हें दोनों में उनका कौन-सा लुक ज्यादा पसंद है।


ये भी पढ़े- Nikamma में Abhimanyu Dassani ने Meenakshi Sundareshwar के लिए कम किया 10 किलो वजन


इसके लिए राधिका ने अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं, एक शॉर्ट में और दूसरी लंबे बालों में। उन्होंने अपने कैप्शन के जरिए हर लड़की की उलझन को बयां किया। उन्होंने लिखा, “मुझे क्या चाहिए वर्सेज मैं ये भी चाहती हूं
आपको कौन सी ‘बालिका’ पसंद है?”

अब राधिका के दोनों लुक्स देखने के बाद वाकई में उन्हें किसी एक लुक में पंसद करना या चून करना बेहद टफ है क्योंकि एक्ट्रेस दोनों लुक में काफी खूबसूरत लग रही हैं।

बता दें, राधिका मदान इन दिनों अक्षय कुमार के साथ अपनी नेक्स्ट फिल्म में काम कर रही हैं। उनके बाकी प्रोजेक्ट्स में कुत्ते, सना, कचे निम्बू और सास बहू और कोकीन शामिल है।