प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के विजन को प्राप्त करने में मदद करेंगे दीर्घकालीन व दूरदर्शी सोच रखने वाले अधिकारी: केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह

केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि दीर्घकालीन व दूरदर्शी सोच और सामूहिक प्रयासों के साथ पहल करने की क्षमता वाले अधिकारी प्रधानमंत्री के आत्मानिर्भर भारत के विजन को हासिल करने में मदद करेंगे। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी (एलबीएसएनएए) मसूरी में प्रथम कॉमन मिड-कैरियर कार्यक्रम के प्रतिभागियों के बीच अपने मुख्य व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा कि इस पाठ्यक्रम के 150 विलक्षण अधिकारी मोदी न्यू इंडिया के वास्तुकार बनने जा रहे हैं।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि अधिकारियों को भारत की आजादी के 75 वें वर्ष के दौरान सामान्य प्रशिक्षण प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है और भारत की आजादी के 100 वर्ष पूरे होने तक अगले 20 से 25 साल उनके लिए काफी अहम होंगे, जब वैश्विक मंच पर देश को शीर्ष स्तर पर ले जाने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की परिकल्पना साकार होगी।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के लिए आवश्यक सहयोगपूर्ण नेतृत्व पर अमल करने के लिए पाठ्यक्रम में गहन श्रवण, समानुभूति, प्रस्तुतीकरण, चिंतनशील जिज्ञासा और सामूहिक रचनात्मकता जैसे पहलुओं पर ध्यान केंद्रित किया है।

वर्ष 2017 में इसी दिन प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी के एलबीएसएनएए के दौरे को स्मरण करते हुए डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया कि प्रशासन, शासन, प्रौद्योगिकी और नीति-निर्माण जैसे विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई और श्री नरेन्‍द्र मोदी ने राष्ट्रीय दृष्टिकोण विकसित करने के लिए इनकी आवश्यकता पर जोर दिया।

अखंडता के दृष्टिकोण पर जोर देते हुए, डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में 130 करोड़ भारतीयों ने यह बात सही तरीके से प्रदर्शित किया।

उन्होंने कहा कि आज के चुनौतीपूर्ण समय में, हमारे कौशल, विचार प्रक्रिया और कार्य संस्कृति को एकीकृत करने की आवश्यकता है क्योंकि साइलो में रहने का युग समाप्त हो गया है। उन्होंने कहा कि भारत संस्कृति, समाज और भूगोल की बहुलता का प्रतीक है और फिर भी, यह साझा दृष्टिकोण, मूल्यों, लक्ष्यों, प्रथाओं और संस्कृति के एक समूह का प्रतिनिधित्व करता है। उन्होंने कहा कि इसलिए, आर्थिक, सामाजिक और संगठनात्मक सभी पहलुओं में हमारे राष्ट्र को विकसित करने के लिए लक्ष्यों और दृष्टिकोण का एक समान समुच्चय बनाए रखने की जरूरत है।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह कौशल और ज्ञान का युग है और इसलिए, प्रासंगिक कौशल को लगातार उन्नत करना आवश्यक है, क्योंकि यह शासन में नई चुनौतियों का सामना करने के लिए एक बड़ा अवसर पैदा करेगा।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक अधिकारी को मिशन कर्मयोगी की भावना से स्व-निर्देशित अभ्यास का अपना मार्ग खुद तय करना चाहिए। मंत्री ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का प्रयास आपको नेतृत्व के उन सभी पहलुओं को दोबारा सीखने में सक्षम बनाना है जिनकी आवश्यकता आपको अपने करियर के आने वाले वर्षों में न सिर्फ व्यक्तिगत तौर से बल्कि मौलिक सोच में बदलाव लाने और भविष्य में आप जिन टीमों की अगुवाई करेंगे उनकी कार्यशैली में बदलाव लाने में होगी।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि विभाग/मंत्रालय चलाने के पुराने तौर-तरीके कोविड के बाद की दुनिया की जरूरतों के अनुसार बदल गए। उन्होंने आगे कहा कि इसलिए ऐसे मार्गदर्शक पैदा करने की आवश्यकता है जो बदलते परिवेश में मार्गदर्शन करवा सके जिसे ऊपर परिभाषित किया गया है। साथ ही, नए कौशल समुच्चय और साझेदारी का उपयोग करते हुए देश को अपने लक्ष्यों और आकांक्षाओं को हासिल करने की ओर ले जाएं।