दिल्ली में एलपीजी सिलेंडर हुआ सस्ता, ये है नया भाव

आज से जुलाई के महीने की शुरूआत हो चुकी है। वहीं, महीने के पहले दिन गैस कंपनियां पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में संशोधन करती हैं। आज भी गैस कंपनीयों ने एलपीजी सिलेंड़र के भाव में राहत देते हुए कम किया है। दिल्ली में 1 जुलाई 2022 यानी आज से किमतों में किए गए संशोधन के तहत कमर्शियल गैस सिलेंडरों पर उपभोक्ताओं को राहत मिली है।

इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन की वेबसाइट के पर जारी किए गए आंकड़ो के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में गैस कंपनियों ने 19 किलोग्राम के एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 198 रुपये की कटौती की है। पिछले महीने मिलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2,219 रुपये प्रति सिलेंडर के भाव में मिल रहा था, जो अब 2,021 रुपये प्रति सिलिंडर हो गया है।

नई कीमतें 1 जुलाई, 2022 से दिल्ली में लागू
आपको बता दें कि यह कटौती सिर्फ कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों पर की गई है और आने वाले दिनों में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम घटेंगे या नहीं, या इनमें कोई संशोधन होगा, इसपर गैस कंपनीयों ने कोई अपडेट नहीं दिया है।

वहीं, एलपीजी कॉमर्शियल गैस सिलेंडरों के दाम में यह लगातार दूसरे महीने में कटौती की गई है। बता दें कि कॉमर्शियल गैस सिलेंडर पर मई
में बढ़ोतरी देखने के बाद पहली बार बीते महिने 1 जून को सस्ता हुआ था, जब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंड़र के दाम 135 रुपये प्रति सिलेंडर घटाए गए थे।

इन शहरों में एलपीजी सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 2,021 रुपये प्रति सिलेंडर
कोलकाता- 2,140 रुपये
मुंबई- 1,981 रुपये
चेन्नई- 2,186 रुपये