NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
एक बार फिर से मंहगा हुआ एलपीजी सिलेंड़र, जानिए नए दाम

देश में बढ़ती महंगाई की मार से परेशान जनता को एक और झटका लगा है। एक बार फिर से गैस कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में भारी बढ़ोतरी की है। आज यानी बुधवार से 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के लिए अब आपको 50 रुपये ज्यादा देने होंगे। दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1053 रुपये हो गई है। जो पहले 1003 रुपये थी। आज से इन नए दामों को लागू कर दिया गया है।

वहीं, इसके अलावा पांच किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में भी इज़ाफा किया गया है। अब पांच किलो वाले सिलेंडर की कीमत में भी 18 रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

गौरतलब है कि कमर्शियल सिलेंडर के दामों को घटाया गया है। बुधवार को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 8.50 रुपये की कटौती करने के बाद और सस्ता हो गया है। दिल्ली में एक 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमत अब 2,012 रुपये है। इससे पहले भी 1 जुलाई को तेल कंपन‍यों ने कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 198 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी।

आपको बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले ही तेल वितरण कंपनियों की ओर से कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में इजाफा किया गया था। अब बुधवार सुबह से घरेलू सिलेंडरों की कीमतों को भी बढ़ा दिया गया है।

जानिए बड़े शहरों में सिलेंडर के दाम
दिल्ली- 1,053 रुपये प्रति सिलेंडर
मुंबई- 1,052 रुपये
कोलकाता- 1,079 रुपये
चेन्नई- 1,068 रुपये
पटना- 1143
अहमदाबाद- 1160
भोपाल- 1059

उज्ज्वला योजना पर भी मार
बुधवार को सिलेंडरों पर बढे दामों से महंगाई की मार प्रधानमंत्री का उज्जवला योजना के ग्राहकों पर भी पड़ी है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी ही होगी। पिछले दिनों सरकार ने जनता को महंगाई से राहत देते हुए उज्जवला योजना के तहत 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्‍सिडी देने का ऐलान किया था।