NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
LPG Cylinder Price: एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बड़ी कटौती,जानिए कितने घटे दाम

महंगाई के इस दौर में सरकार ने आम आदमी को कुछ राहत दी है। देश में एक जुलाई से वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर सस्ते हो गए हैं। 19 किलोग्राम के वाणिज्यिक एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में आज से 198 रुपये घट गई है।

देश की राजधानी दिल्ली में अब इस गैस सिलेंडर की कीमत घटकर 2021 रुपये रह गई है। इससे पहले इस सिलेंडर की कीमत 2,219 रुपये थी।

तेल कंपनियों द्वारा कीमतों में राहत देने का सीधा फायदा उन लोगों को मिल सकता है जो बाहर होटल में खाना खाते हैं।

हालांकि, घरों में इस्तेमाल होने वाले 14 किलोग्राम वाले LPG सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

देश के अलग-अलग शेयर में ये रहे कमर्शियल सिलेंडर के दाम:

दिल्ली- 2021 रुपये

लखनऊ- 2130.50

आगरा- 2070.50

पटना- 2272

चंडीगढ़- 2040

लद्दाख- 2606.५०