LPG Price Hike: महंगा हुआ रसोई गैस कनेक्शन, 16 जून से लागू होंगे नए रेट
रसोई गैस के दामों को लेकर एक बार फिर से देश को बड़ा झटका मिला है। अब अगर आप 14.2 किलोग्राम वजन के गैस सिलेंडर का नया कनेक्शन खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 2200 रूपये चुकाने पड़ेंगे, वहीं पहले ये कीमत 1450 थी। पेट्रोलियम कंपनियों के गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफे के बाद यदि कोई दो सिलेंडर का कनेक्शन लेगा तो उसे 44 सौ रुपये सिर्फ सिलेंडर की सेक्योरिटी के मद में देने होंगे।
दूसरी तरफ रेग्युलेटर का चार्ज भी 150 रुपये से बढ़ाकर 250 रुपये कर दिया गया है। इंडियन आयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि पांच किलोग्राम के सिलेंडर की सिक्योरिटी राशि अब आठ सौ की जगह 1150 रुपये कर दी गई है।
ये भी पढ़े- ईडी के सवालों पर बोले सत्येंद्र जैन, ‘कोरोना से मेरी याददाश्त चली गई’
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के ग्राहकों को भी इसमें हिदायत नहीं दी गई है। यदि इन ग्राहकों ने अपने कनेक्शन पर सिलेंडर को डबल किया तो दूसरे सिलेंडर की बढ़ी हुई सिक्योरिटी राशि देनी होगी। हालांकि यदि उज्ज्वला योजना में किसी को नया कनेक्शन मिलता है तो सिलेंडर की सिक्योरिटी की राशि पहले वाली ही देनी होगी।
कुल मिलाकर बात की जाए तो देश को इन बढ़ते दाम से तगड़ा झटका लगा है। इस वक्त 14.2 किलोग्राम भार वाला नान सब्सिडी रसोई गैस सिलेंडर 1065 रुपये का हैं। जिसकी सिक्योरिटी राशि 22 सौ रुपये हो गई है। वहीं रेग्युलेटर के लिए 250, पासबुक के लिए 25 और पाइप के लिए 150 रुपये अलग से देने होंगे। इस हिसाब से एक सिलेंडर वाले कनेक्शन की कीमत 3690 रुपये हो जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिनों व्यावसायिक गैस की कीमत में भी बढ़ोत्तरी हुई थी।