एलपीयू के छात्र को मिला Google में 64 लाख रुपए का पैकेज

इस बार भी (LPU) ने एक बार फिर प्लेसमेंट को लेकर रिकॉर्ड आंकड़े दर्ज किये हैंI LPU के बी.टेक सीएसई के 2022 बैच के छात्र हरे कृष्णा को Google में 64 लाख के सालाना पैकेज पर प्लेसमेंट मिलीI उनका ऑफिस बैंगलुरू में होगाI यह देश में किसी भी इंजीनियिंग छात्र को प्लेसमेंट में मिलने वाला सबसे ज़्यादा पैकेज है I इसके साथ ही LPU के 2022 बैच के एक अन्य छात्र अर्जुन को भी गूगल नें आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस/मशीन लर्निंग में 63 लाख रुपए का सालाना पैकेज मिलाI अर्जुन भी गूगल के बैंगलुरू ऑफिस में ही काम करेंगेI

बताया जा रहा है LPU ने खुद के ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है क्योंकि यह पैकेज पिछले साल LPU के फ्रेशर को मिले 42 लाख रुपए के पैकेज से डेढ़ गुणा (50%) ज़्यादा बताया जा रहा हैI इस बार Amazon ने भी LPU के विद्यार्थी को 46.4 लाख रुपए का पैकेज दिया है I
आपको बता दें कि LPU में 2022 बैच के अलग-अलग प्रोग्राम के विद्यार्थियो को फ़ाइनल परीक्षा से पहले ही 8400 से ज़्यादा प्लेसमेंट और इंटर्नशिप ऑफ़र मिले है I इस साल, 1190 से भी ज़्यादा कंपनियों ने LPU के कैंपस में आकर विद्यार्थियो को प्लेसमेंट के ऑफ़र दियेI बताया जा रहा है कि ऐसा पहली बार ही हुआ है रिक्रूट्मैन्ट्स के लिये इतनी बड़ी संख्या में कंपनियां किसी कैंपस में पहुंची हैंI

पहले पायदान पर रहने वाले ज़्यादातर विद्यार्थियो को इस बार Amazon, Google, VMware, Lowe’s, Infineon, Target, Bajaj Finserv, What Fix, ZS Associates, Zscaler, Practo, Palo Alto जैसी टॉप मल्टीनेशनल कंपनियों ने 10 लाख से 64 लाख रूपये तक के पैकेज ऑफ़र किए I

इस बार के रिक्रूटमेंट के आंकड़े की बात करें तो Cognizant ने 670 से ज़्यादा, Capgemini ने 310 से ज़्यादा, Wipro ने भी 310 से ज़्यादा ,MPhasis ने 210 से ज़्यादा, Accenture ने 150 से ज़्यादा विद्यार्थियो को प्लेसमेंटस दी है,तो वहीं Lead Squared ने 6.75 लाख से 10 लाख के बीच के अलग-अलग पैकेज में कई विद्यार्थियो को प्लेसमेंट दी है I

बात करें पिछले सालों कि तो दुनिया की बड़ी कंपनियों ने LPU के करीब 20,000 से ज़्यादा विद्यार्थियो को अब तक प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के ऑफ़र दिये हैं। तो वहीं इस दौरान देश की कई बड़ी कंपनियों ने 5 हज़ार से भी ज़्यादा प्लेसमेंट ऑफ़र दिए हैंी