रोमांचक मैच में LSG ने CSK को 6 विकेट से हराया, एविन लुईस ने खेली तूफानी पारी
आईपीएल 2022 का 7वां मुकाबला लखनऊ सुपरजाइंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया। जिसमे लखनऊ सुपरजाइंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को एक हाईस्कोरिंग मैच में 3 बॉल शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया। लखनऊ ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला लिया। चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट खोकर 210 रन बनाए थे। इसके जवाब में लखनऊ की टीम ने 3 गेंद रहते ही ये मुकाबला 6 विकेट से अपने नाम किया।
एविन लुईस ने तूफानी पारी खेलते हुए 23 गेंद में 55 रन बनाए। वहीं क्विंटन डिकाक ने 45 गेंद में 61 रन और केएल राहुल ने 26 गेंद पर 40 रन बना कर टीम को अच्छी शुरुवात दी। चेन्नई की ओर से उथप्पा ने 50 रन और शिवम ने 49 रन बनाए। रायुडू ने 27, जडेजा ने 17 रन और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंद में 16 रन बनाए। मोईन अली ने 22 गेंद में 35 रन की शानदार पारी खेली। लखनऊ की ओर से आवेश खान, एंड्रयू टाई और बिश्नोई ने 2-2 विकेट लिए। वही चेन्नई की टीम आज एक कमजोर गेंदबाज़ी यूनिट के साथ मैदान पर उतरी थी।
#EvinLewis and #AyushBadoni finish it off in some style as #LSG complete a stunning 6-wicket win.
CSK 210/7 20 ov (Uthappa 50 Dube 49 Bishnoi 2/24)
LSG 211/4 19.3 ov (de Kock 61 Lewis 55* Pretorius 2/31)#LSGvCSK #IPL2022 pic.twitter.com/N2Fz3DkNBu— Circle of Cricket (@circleofcricket) March 31, 2022
इस जीत के साथ लखनऊ सुपर जाइंट्स ने इस टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की और अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई। वही चेन्नई सुपर किंग्स की ये लगातार दूसरी हार है। आईपीएल की इतहास में यह पहली बार हुआ है की चेन्नई की टीम अपने शुरुवाती दोनों मैच हार गई हो। एविन लुईस को तूफानी पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।