LSG VS GT: इस तरह प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की कर सकती है गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में टीमें प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए पुरजोर कोशिश कर रही हैं बता दें आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 57वे मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच प्‍लेऑफ में जगह पक्‍की करने वाली पहली टीम बनने के लिए टक्‍कर होगी। लखनऊ ने अभी तक 11 मैच खेले हैं 8 जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में पहले स्थान पर है। तो वहीं गुजरात भी 11 मैचों में 8 जीत और 3 हार के साथ रन रेट के कारण लखनऊ से एक पावदान नीचे यानी अंक तालिकी में दूसरे स्थान पर है। ऐसे में आज पहले और दूसरे की लड़ाई देखने को मिलेगी जो बेहद दिलचस्प हो सकती है।

मजेदार बात ये है कि लखनऊ ने पिछले चार मैचों में लगातार जीत दर्ज की है। यह गुजरात के लिए चिंता का विषय हो सकता है। बता दें कि गुजरात अपनी पिछले दो मैच लगातार गंवा चुकी है। गुजरात की टीम आज जीत की पटरी पर लौटने के लिए पूरा जोर लगाएगी। वैसे, दोनों टीमें काफी मजबूत हैं और इसमें कई विश्‍व स्‍तरीय खिलाड़ी मौजूद है तो आज का मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्‍मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11
लखनऊ सुपरजायंट्स की संभावित प्‍लेइंग 11 – क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्‍तान), दीपक हूडा, मार्कस स्‍टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बदोनी, जेसन होल्‍डर, आवेश खान, मोहसिन खान, दुष्‍मंथ चमीरा और रवि बिश्‍नोई।

गुजरात टाइटंस
शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, बी साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्‍तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, अल्‍जारी जोसेफ, लोकी फर्ग्‍यूसन, मोहम्‍मद शमी और प्रदीप सांगवान।