LSG VS KKR: इस वजह से आज का मैच जीत सकती है लखनऊ
आईपीएल 2022 अपने आखिरी पड़ाव पर है। ऐसे में वो टीमें जो प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं। प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपना पूरा दम खम लगा रही हैं। आज यानी आईपीएल सीजन 15 के 66वे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स की टीमें आमने-सामने होंगी।
यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मैच को जीतने के लिए ए़ड़ी चोटी का जोर लगाएंगी ऐसे में यह मैच बेहद दिलचस्प होने की संभावना है।
All set to make our way to the pitch tomorrow. Aa rahe hain hum #SuperGiants ??
AbApniBaariHai?#IPL2022 ? #bhaukaalmachadenge #lsg #LucknowSuperGiants #T20 #TataIPL #Lucknow #UttarPradesh #LSG2022 pic.twitter.com/AlHPgnCpTE
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) May 17, 2022
दोनों ही टीमों का यह आखिरी लीग मैच है।केकेआर की टीम इस मैच को जीतकर प्लेऑफ में नहीं पहुंचेगी। हालांकि, टॉप चार में पहुंचने की उसकी उम्मीदें जिंदा रहेंगी। वहीं लखनऊ अगर जीत जाती है तो उसका टॉप 2 में रहना कंफर्म हो जाएगा।
LET'S. DO. THIS. ?#AmiKKR #KKRvLSG #IPL2022 pic.twitter.com/weLsk7iIje
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 18, 2022
लखनऊ शुरूआती मैच से ही सामने वाली टीम पर हल्ला बोल रही है । इस बात में कोई दो राय नहीं है की लखनऊ की टीम पेपर पर काफी मज़बूत दिख रही है। कोलकाता की ताकत जहां उसकी मज़बूत गेंदबाजी है, वहीं लखनऊ की टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही विभाग में काफी संतुलित दिख रही है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि आज के मैच में लखनऊ के जीतने के आसार ज्यादा हैं।
कोलकाता नाइट राइडर्स की प्लेइंग इलेवन-
वेंकटेश अय्यर, सुनील नारेन, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शेल्डन जैकसन, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, उमेश यादव, टिम साउथी और वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन-
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी / मनीष पांडे, मार्कस स्टोइनिस / एविन लुईस, जेसन होल्डर, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई, दुशमंथा चमीरा, अवेश खान।