NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
LSG VS RCB: लखनऊ को इतने रनों से मिली शिक्सत, वहीं शतक से चूके डु प्लेसिस

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में मंगलवार को 31वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 18 रनों से हरा दिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 181 रन बनाये। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने 64 गेंदों में शानदार 96 रन बनाए, उनकी इस पारी में 11 चौके और दो छक्के शामिल थे। बैंगलोर की शुरुवात बिलकुल अच्छी नहीं रही। पहले ही ओवर में 7 रन के स्कोर पर बैंगलोर ने अपने 2 अहम बल्लेबाज़ों का विकेट गवा दिया। इसमें विराट कोहली का भी विकेट भी शामिल था।

जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट पर 163 रन ही बना सकी। लखनऊ कि ओर से क्रुणाल पांड्या ने सर्वाधिक 42 रन बनाये। लखनऊ की शुरुवात कुछ खास नहीं रही और थोड़े थोड़े अंतराल पर विकेट गिरते रहे जिस वजह से लखनऊ यह मैच 18 रन से हार गई।

संक्षिप्त स्कोर:

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: 20 ओवर में 181/6 (फाफ डु प्लेसिस 96; दुष्मंथा चमीरा 2/31, जेसन होल्डर 2/25)।

लखनऊ सुपर जायंट्स: 20 ओवर में 163/8 (क्रुणाल पांड्या 42; जोश हेजलवुड 4/25)।