उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिए अरविंद केजरीवाल सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच के आदेश
अरविंद केजरीवाल सरकार का चर्चाओं में बने रहना आम बात है। आम आदमी पार्टी ने जब से पंजाब को अपना बनाया है उसके बाद से हर तरफ केजरीवाल सरकार को लेकर बातें तेज हो गई हैं। बता दे एक बार फिर केजरीवाल सरकार को लेकर लोगों के बीच बातें शुरू हो गई हैं। दरअसल दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) विनय कुमार सक्सेना ने राजधानी की अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के खिलाफ सीबीआई जांच (CBI Inquiry) के आदेश दिए हैं। दिल्ली (Delhi) की नई एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy 2022) में शराब के दुकानों के टेंडर में गड़बरी का आरोप है। जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि दिल्ली की आम आदमी पार्टी (AAP) सरकार की नई आबकारी नीति में कई नियमों की अनदेखी करते हुए टेंडर जारी कर दिए गए।
Delhi LG orders CBI probe into alleged violation of excise policy
Read @ANI Story | https://t.co/O22nsg1vTa#DelhiExcisePolicy #DelhiLG #Excise #VKSaxena #AAP #ManishSisodia #ArvindKejriwal pic.twitter.com/D1xghAfKvQ
— ANI Digital (@ani_digital) July 22, 2022
एलजी विनय कुमार सक्सेना ने सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच का ये बड़ा आदेश दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी की एक रिपोर्ट के बाद उठाया है। जिसमें राज्य सरकार पर नियमों की अनदेखी की बात कही गई थी। आपको बताते चलें कि दिल्ली की नई आबकारी नीतियों को लेकर प्रमुख विपक्षी पार्टी बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार पर हमलावर थी। ऐसे में चीफ सेकेट्री की रिपोर्ट के बाद दिल्ली के एलजी ने सीएम केजरीवाल की सरकार के खिलाफ सीबीआई जांच (CBI Inquiry) का जो आदेश दिया है उसे एक बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है।
गौरतलब है बीजेपी दिल्ली सरकार की इस नई एक्साइज पॉलिसी को लेकर कई बार प्रदर्शन कर चुकी है। मार्च 2022 में तो बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पॉलिसी के विरोध में लंबा चक्काजाम कर दिया था। सिर्फ बीजेपी ही नहीं, बल्कि कांग्रेस भी इसका विरोध कर रही है। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ये नई एक्साइज पॉलिसी में ऐसा क्या है जो इसका विरोध हो रहा है? इस बात में कोई दो राय नहीं है कि दिल्ली के एलजी चाहे पुराने हो या नए उनके और दिल्ली के सरकार के बीच छत्तीस का आंकड़ा रहा है। संवैधानिक पदों पर बैठी शख्सियतों के बीच ये अदावत दिल्ली की सत्ता में किसका नियंत्रण हो इस विषय को लेकर चला करती है। ऐसे में इस फैसले के बाद दोनों के बीच के संबंधों में कुछ और तनाव आ सकता है।
दिल्ली के एलजी के आदेश के बाद आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए प्रतिक्रिया दी है। भारद्वाज ने कहा, ‘मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिष्ठा और पॉपुलैरिटी देशभर में बढ़ रही है। हमने पहले ही कहा था कि पंजाब की जीत के बाद बीजेपी की केंद्र सरकार हमसे डरी हुई है। इसलिए आने वाले दिनों में हम लोगों से कई तरह की तहकीकात की जाएगी।’