लूला डी सिल्वा तीसरी बार बनेंगे ब्राज़ील के राष्ट्रपति, चुनाव में जेयर बोल्सोनारो को हराया

वामपंथी नेता लुइज़ इनासियो लूला डी सिल्वा ने ब्राज़ील के मौजूदा राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को चुनाव में हरा दिया है और वह देश के अगले राष्ट्रपति होंगे।

सुप्रीम इलेक्टोरल कोर्ट ने बताया है कि लूला ने बोल्सोनारो के 49.1% वोटों के मुकाबले 50.9% वोट हासिल किए। 77 वर्षीय लूला जनवरी में तीसरी बार ब्राज़ील के राष्ट्रपति बनेंगे।

77 वर्षीय लूला डी सिल्वा की यह एक आश्चर्यजनक जीत है, वर्ष 2018 के भ्रष्टाचार के घोटाले में जेल गए लूला की यह शानदार जीत है। उन्होंने जीत के बाद पार्टी से ऊपर उठकर देश की सेवा करने का वादा किया है।

साथ ही वह दक्षिणपंथी झुकाव वाले लोगों को भी साथ लेकर काम करने का वादा किया है जिससे ब्राजीलियाई जनता में एक सकारात्मक उम्मीद जगी है।

हालांकि जेयर बोल्सोनारो को लेकर अभी ऐसा माना जा रहा है कि शायद वह अपनी हार को स्वीकार नहीं करेंगे, बिलकुल वैसे ही जैसे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया था। बोल्सोनारो ट्रंप को अपना राजनीतिक रोल मॉडल मानते हैं।