माधुरी दीक्षित के बेटे ने कटवा दिए अपने लंबे बाल, वजह जान कर आप भी करेंगे तारीफ

नेशनल कैंसर डे के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित के छोटे बेटे रेयान ने अपने बालों को कैंसर से पीड़ित मरीजों को दान किया है. माधुरी दीक्षित ने 7 अक्टूबर को सोशल मीडिया के माध्यम से आपने बेटे रेयान का वीडियो शेयर करते हुए इस बात के बारे में बताया. वीडियो में माधुरी दीक्षित के बेटे अपने लंबे बालों को कैंसर के मरीजों को डोनेट करने के लिए कटवाते हुए दिख रहे हैं. माधुरी के बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायर हो रहा है.

इंटरनेट पर वायरल हो रहा है वीडियो

आपने बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए माधुरी ने एक इमोशनल कैप्शन भी लिखा है. माधुरी ने कैप्शन में लिखा कि कैंसर के लिए कीमोथेरेपी से गुजर रहे मरीजो को देखकर उनके छोटे बेटे रेयान को बहुत दुख पहुंचता है. इसलिए उनके बेटे ने अपने लंबे बाल कैंसर सोसायटी को डोनेट करने के लिए कटवा दिए. माधुरी ने आगे लिखा कि बालों की इतनी लंबा करने में उनके बेटे को लगभग 2 साल का वक़्त लगा था.

माधुरी ने लिखा इमोशनल नोट

माधुरी ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- सभी हीरो कैप नहीं पहनते हैं, लेकिन मेरे हीरो ने कैप पहना है. मैं राष्ट्रीय कैंसर दिवस के मौके पर पर आप लोगो से कुछ खास शेयर करना चाहती हूं. कैंसर के लिए कीमो से गुजर रहे कई मरीज़ों को देखकर मेरे बेटे रेयान को दुख पहुंचता है. वो जिस थेरेपी से भी गुजरते हैं, उनके कारण उनके बाल झड़ जाते हैं. मेरे बेटे ने अपने बालों को कैंसर सोसायटी को डोनेट करने का निर्णय किया है. हम माता-पिता होने के वजह से उनके इस निर्णय से बेहद खुश और थ्रिल्ड हैं. उससे इतने लंबे बाल करने में तकरीबन 2 साल का वक़्त लगा.

रेयान की शिल्पा-फराह ने की तारीफ
माधुरी दीक्षित के बेटे रेयान के इस फैसले की लोग जमकर तारीफ कर रहे है. कई बॉलीवुड सेलेब्स पोस्ट के कमेंट सेक्शन में उनकी सराहना कर रहे हैं. बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने भी रियान के इस फैसले की तारीफ की है. शिल्पा ने कमेंट में लिखा- बहुत ही अच्छा विचार. फराह खान ने भी माधुरी के वीडियो पर कमेंट किया. फराह ने लिखा- यह कितना काइंड और सेंसिटिव है.