मंगलवार, मार्च 28, 2023

मध्य प्रदेश: मंदिर के सामने निकाह के जुलूस ने बजाया DJ, दो पक्षों के बीच हुआ हंगामा; कई लोग हुए घायल

मध्य प्रदेश के रतलाम स्तिथ दो पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ है। बताया जा रहा है कि यहां पर बने एक मंदिर के सामने डीजी बजाने की वजह से यह सारा विवाद हुआ है। जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच एक दूसरे पर पत्थर भी फेंके गये हैं। पुलिस ने इस मामले में ताबड़तोड़ एक्शन भी लिया है।

पूरी घटना ताल थाना क्षेत्र के कोटड़ी गांव की है। दरअसल इलाके में एक निकाह का जुलूस निकाला जा रहा था। एक पक्ष ने दावा किया है कि जुलूस के दौरान मंदिर के सामने डीजे पर अश्लील और गंदे गाने बजाए जा रहे थे। जिसे लेकर यह पूरा विवाद शुरू हुआ। यह विवाद देखते ही देखते काफी ज्यादा बढ़ गया और दो पक्ष आमने-सामने आ गए।

वहां पर इस दौरान जमकर पत्थरबाजी भी की गई। इलाके में भगदड़ जैसी स्थिति भी बन गई। इस हंगामे की खबर मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासन तुरंत एक्शन में आ गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी नागेश यादव पुरे पुलिस दल के साथ गांव पहुंचे और जैसे तैसे पुरे स्थिति को अपने नियंत्रण में किया। घटना के वक्त एसपी और कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे थे।

मामले की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस को भी मौके पर बुला लिया गया था। इस घटना में कुल 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 9 लोगों के खिलाफ FIR भी दर्ज की है। घायलों को फ़ौरन अस्पताल लाया गया। इनमें से 1 शख्स को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।

लोकप्रिय

प्रधानमंत्री ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर शोक व्यक्त किया

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रसिद्ध अभिनेता एवं पूर्व सांसद इनोसेंट वरीद ठेक्केथाला के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने एक ट्वीट में, प्रधानमंत्री...

मुंबई में 28 मार्च, 2023 को आयोजित हो रही पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक के दौरान जी20 व्यापार वित्त सहयोग...

भारत की जी20 अध्‍यक्षता के तहत पहली व्यापार और निवेश कार्य समूह (टीआईडब्‍ल्‍यूजी) की बैठक 28 से 30 मार्च, 2023 तक मुंबई में आयोजित...

दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत 31,000 से अधिक रोजगार जुटाए जाने से ग्रामीण रोजगार को काफी बढ़ावा मिलेगा

ग्रामीण रोजगार को अधिक बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण विकास मंत्रालय 19 कैप्टिव नियोक्ताओं के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर कर रहा है,...

केंद्र सरकार ने तुअर दाल के भंडार की ताजा स्थिति की निगरानी के लिए समिति का गठन किया

उपभोक्ता कार्य विभाग ने अपर सचिव निधि खरे की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया है। यह समिति राज्य सरकारों के साथ मिलकर...
NewsExpress