मध्य प्रदेश: डब्बू अंकल के साथ ऑनलाइन फ्रॉड, जानिए ठग ने कैसे उड़ा लिए उनके 1 लाख
बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा जैसा डांस कर देश में विख्यात हुए ‘डब्बू अंकल’(संजीव श्रीवास्तव) के साथ बड़ा धोखा हो गया। उनके खाते से एक लाख 8 हजार रुपए पार हो गए। डब्बू अंकल ने पुलिस में शिकायत की। आइये जानते है क्या है सारा मामला ?
दरअसल, डब्बू अंकल सारा कामकाज ऑनलाइन ही करते है। जब वे ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर रहे थे तब ऐप में कुछ दिकत आ गई और ट्रांजेक्शन फेल हो गया। उसके बाद उन्होंने ऑनलाइन ही कस्टमर केयर नंबर तलाश किया और उन्हें 180041204980 नंबर मिला। उन्होंने कॉल किया।
सामने वाले ने डब्बू अंकल से उनके खाते की जानकारी ली। उसने जो-जो बोला अंकल बताते गए। कुछ देर बाद कॉल अपने आप कट गया। उनके पास रुपए कटने के मैसेज आने लगे। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। आरोपियों ने उनका मोबाइल हैक कर लिया था। इसके बाद आरोपियों अपने मोबाइल की सिम निकाल कर रख दी।
इन सबके बाद डब्बू अंकल सीधे एएसपी संजय साहू से मिले और संजय साहू ने मामला साइबर सेल को सौंप दिया। उन्होंने कहा जांच के बाद केस दर्ज किया जाएगा। मामले की जांच जारी है।