मध्यप्रदेश: पीएम मोदी छह अक्टूबर को स्वामित्व योजना के लाभार्थियों से करेंगे बात, 1.7 लाख ई प्रॉपर्टी कार्ड वितरित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह अक्टूबर को मध्य प्रदेश के हरदा जिले में आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के लाभार्थियों के राज्य स्तरीय कार्यक्रम को डिजिटल तरीके से संबोधित करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री इस योजना के तहत 1,71,000 लाभार्थियों को ई-प्रॉपर्टी कार्ड भी वितरित करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे।
मध्य प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर कहा की, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में मध्य प्रदेश में जनकल्याण और सुराज अभियान के तहत हरदा में स्वामित्व योजना अंतर्गत भूअधिकार अभिलेख के प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के लिए उन्हें आमंत्रण दिया।’’
उन्होंने आगे लिखा, ‘‘हम सभी के लिए गौरव का विषय है कि प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना में हरदा जिला ग्रामीण आबादी भूमि का 100 प्रतिशत सर्वे कर देश का प्रथम जिला बन गया है और मोदी जी छह अक्टूबर को इस उपलक्ष्य में प्रदेशवासियों को संबोधित करेंगे।’’
स्वामित्व योजना के बारे में
स्वामित्व पंचायती राज मंत्रालय की एक केन्द्रीय क्षेत्र की योजना है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण आवासीय क्षेत्रों के निवासियों को संपत्ति के अधिकार प्रदान करना है। यह योजना शहरी क्षेत्रों की तरह, ग्रामीणों द्वारा ऋण और अन्य वित्तीय लाभ लेने के लिए वित्तीय संसाधन के रूप में संपत्ति का उपयोग करने का मार्ग प्रशस्त करेगी। इसका उद्देश्य नवीनतम सर्वेक्षण ड्रोन-प्रौद्योगिकी के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में आवासीय क्षेत्रों का सीमांकन करना है। इस योजना ने देश में ड्रोन के निर्माण के लिए इकोसिस्टम को भी बढ़ावा दिया है।