NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
Mahakal Corridor PM Modi : जानिए क्या है महाकाल लोक की खासियत ?

मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. पीएम मोदी आज श्री महाकाल लोक का लोकार्पण करेंगे.

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर मंदिर में स्थापित है और यहां देश-विदेश से बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. प्रधानमंत्री मोदी 856 करोड़ रुपये के महाकालेश्वर मंदिर गलियारा विकास परियोजना के पहले चरण का उद्घाटन करेंगे. पहले चरण में महाकाल लोक को 316 करोड़ रुपये में विकसित किया गया है.

महाकाल लोक को महाकाल कॉरिडोर सनातम और नूतन का अद्भुत संगम है। महाकाल लोक में भगवान शिव के 190 रूपों का चित्रण किआ गया है और इसके साथ हे देवी देवताओं की अद्भुत प्रतिमाएं भी बनाई गयी है.

महाकाल लोक में भगवान शिव, देवी सती और दूसरे धार्मिक किस्सों से जुडी करीब 200 मूर्तियां बनाई गयी है। महाकाल लोक में देश का पहला नाईट गार्डन भी बनाया गया है.

यह कॉरिडोर काशी से भी चार गुना ज्यादा बड़ा है. बीजेपी के लिए उज्जैन के महाकाल मंदिर का महत्व कितना है, इसको आप इस बात से ही समझ सकते हैं कि बीजेपी की मातृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की पहली शाखा महाकाल मंदिर परिसर में ही लगी थी.

महाकाल मंदिर से निकले आरएसएस की शाखा का विस्तार आज करीब पूरे देश में हो चुका था.