NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
61 साल के हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की बधाई

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का आज जन्मदिन है। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं और उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना की। प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की बधाई। मैं उनके उत्तम स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है, “महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को जन्मदिन की शुभकामनाएं। आप स्वस्थ और लंबा जीवन जिएं।”

उद्धव ठाकरे 61 साल के हो गए। उनका जन्म 1960 में आज ही के दिन मुंबई में हुआ था। वह शिव सेना के संस्थापक बाला साहब ठाकरे के पुत्र हैं और महाराष्ट्र के 19वें मुख्यमंत्री हैं।

शिव सेना का लंबे समय तक भारतीय जनता पार्टी से राजनीतिक गठबंधन रहा है, लेकिन महाराष्ट्र विधानसभा के पिछले चुनाव में मुख्यमंत्री पद की कुर्सी को लेकर मतभेद के बाद उद्धव ने कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के साथ हाथ मिला लिया था।


ये भी पढ़े –जिस ट्रैक्टर से राहुल गांधी ने किया संसद मार्च उसे दिल्ली पुलिस ने किया जब्त, कहा- नहीं ली थी इजाजतlatest news in hindi, breaking news in hindi, live news hindi, hindi samachar, today’s news in hindi, news update in hindi, top news in hindi, today news headlines in hindi, breaking news today in hindi, news update today in hindi, hindi news update, today hindi news, news today in hindi, news headlines in hindi


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn