महाराष्ट्र: आज सीएम ठाकरे का संबोधन, लग सकता है 15 दिन का लॉकडाउन
महाराष्ट्र में कोरोना का कहर जारी है और सूत्रों के मुताबिक आज शाम महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे सोशल मीडिया को संबोधित कर सकते हैं.
इस दौरान कल से अगले 15 दिन तक यानी 30 अप्रैल तक सूबे में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया जा सकता है. हालांकि इसके लिए एसओपी तैयार की गई है.
यह पिछले साल की तरह का लॉकडाउन नहीं होगा. यातायात सेवाएं जारी रहेंगी. निजी दफ्तर बंद रहेंगे. जरूरी सेवाओं वाले संस्थान खुले रहेंगे. स्कूल, कॉलेज, थिएटर, ग्राउंड, पार्क जिम आदि बंद रहेंगे.
सूत्रों के मुताबिक यह भी कहा गया है कि रेस्त्रां केवल होम डिलवरी के लिए खुले रहेंगे. पब्लिक आयोजनों पर प्रतिबंध रहेगा. आर्थिक रूप से कमजोर तबके के लिए आर्थिक पैकेज पर काम किया जा रहा है.
महाराष्ट्र में कोरोना के 51,751 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसके अलावा राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना के चलते 258 लोगों की मौत हुई है.
महाराष्ट्र में कोरोना मृत्यु दर 1.68 प्रतिशत हो गई है. यहां फिलहाल 32,75,224 लोग होम क्वारनटीन हैं और 29,399 इंस्टीट्यूशनल क्वारनटीन में हैं.
ये भी पढ़ें-इन तीन कारणों की वजह से देश में आई कोरोना की दूसरी लहर