महाराष्ट्र: 50 साल की बुजुर्ग महिला में ज़ीका वायरस का पहला मामला आया सामने
केरल के बाद महाराष्ट्र के पुणे में ज़ीका वायरस का पहला मामला सामने आया है। ज़ीका वायरस से एक 50 वर्ष की बुजुर्ग महिला संकर्मित हुई है।
यह महिला पुरंदर तहसील के बेलसर गांव की रहने वाली है। यह मामला सामने आने के बाद से गांव के लोगो में डर बैठ गया है। जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने ज़ी न्यूज़ को बताया है कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है।
वहीं राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने ज़ी न्यूज़ को कहा कि संक्रमित पाई गई महिला मरीज पूरी तरह से ठीक हो गई है, उसमें और उसके परिवार के सदस्यों में कोई लक्षण नहीं हैं।
बता दें कि केरल में शनिवार को दो नए ज़ीका वायरस के मामले सामने आए है। स्वास्थ्य मंत्री ने ज़ी न्यूज़ को बताया है कि संक्रमित 14 साल की लड़की और 24 साल की महिला है जो तिरुवनंतपुरम की रहने वाली हैं। संक्रमण की पुष्टि तिरुवनंतपुरम मेडिकल कॉलेज वायरोलॉजी लैब और पब्लिक हेल्थ लैब में की गई जांच से हुई है।