NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महाराष्ट्र सरकार राज्य में कोरोना संक्रमण में आई गिरावट के मद्देनजर लॉकडाउन के नियमों में दे सकती है छूट

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामलों में कुछ दिनों कमी को देखने को मिल रही है। संक्रमण के बाद आई कमी के कारण महाराष्ट्र सरकार कुछ इलाकों में लॉकडाउन के नियमों में ढील देने पर विचार कर रही है। इसकी जानकारी महाराष्ट्र के राहत एवं पुनर्वास मंत्री विजय वदेत्तिवार दी। उन्होंने बताया कि सरकार ‘रेड जोन’ से बाहर के जिलों में कोरोना के कारण लागू लॉकडाउन जैसी पाबंदियों में ढील देने पर विचार कर रही है और इस पर चार पांच दिन और हालात का जायजा लेने के बाद फैसला लिया जा सकता है।

उद्धव सरकार के मंत्री विजय ने कहा, ”जहां कोरोना मरीजों के मामलों में कमी आई है, वहां पाबंदियों में ढील देने की मांग की गई है। सरकार वैसे जिलों में पाबंदियों में ढील दे सकती है, जहां संक्रमितों की संख्या में कमी देखने को मिल रही है। चार-पांच दिन हालात का जायजा लेने के बाद निर्णय लिया जाएगा।”

बता दें कि महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस के मामलों में कमी देखने को मिली। वहां कोरोना संक्रमण के 22,122 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले 24 घंटों में मृतकों की संख्या 361 रहीं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, महाराष्ट्र में संक्रमण से उबरने वालों की संख्या में वृद्धि हुई है, जबकि नए रोगियों की संख्या में लगातार गिरावट दर्ज की गई।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि महाराष्ट्र में कोरोना से उबरने की दर बढ़कर 92.51 प्रतिशत पहुंच गई है। वहीं मृत्यु दर 1.59 फीसदी पर बना हुआ है। फिलहाल, महाराष्ट्र में 3,27,580 एक्टिव मरीजों की संख्या है।