महाराष्ट्र में टीके की किल्लत, 18 से 44 वर्ष के लिए रोका गया टीकाकरण
देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लगातार टीके की किल्लत का दावा करने वाले महाराष्ट्र में 18 से 44 साल के लोगों का टीकाकरण रोक दिया गया है। राज्य सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने 18 से 44 साल के लोगों के लिए फिलहाल टीकाकरण इसलिए रोक दिया है क्योंकि इस आयु वर्ग के लिए मौजूद वैक्सीन के स्टॉक से 45 या उससे ऊपर की उम्र वालों को टीका लगाया जाएगा। हालांकि, टीकाकरण कुछ समय के लिए स्थगित किया गया है।
राजेश टोपे ने कहा कि अगर नियमित समय पर टीके की दूसरी खुराक नहीं ली जाती है तो इससे टीके का असर कम हो सकता है। इसलिए राज्य में 18 से 44 साल की आयु वालों के लिए मौजूद वैक्सीन को अब 45 से ऊपर वालों के लिए डाइवर्ट किया जाएगा। फिलहाल 18 से 44 साल के जो लोग वैक्सीन लेना चाहते हैं, उनके लिए टीकाकरण स्थगित किया जा रहा है।
मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि फिलहाल 18 से 44 साल वाली आयु के लोगों के लिए 2.75 लाख टीके बचे हैं, इनका इस्तेमाल फिलहाल 45 या उससे ज्यादा उम्र वालों के लिए किया जाएगा। फिलहाल लोगों को टीके की दूसरी खुराक देना अहम है।
There is a dearth of vaccines hence we're considering holding off vaccination drive temporarily for 18-44 age group. 2.75 lakh vaccine doses left for this group, that'll be used for 45 yrs & above group now. Administering 2nd dose is priority: Maharashtra Health Min Rajesh Tope pic.twitter.com/KkJ4e9U9MW
— ANI (@ANI) May 11, 2021