NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर गिरेगी गाज, शरद पवार उनसे नाराज़

भारत के सबसे अमीर उद्योगपति मुकेश अम्बानी के दक्षिणी मुंबई स्थित आवास के बाहर मिले विस्फोटक, और उसके बाद हुए घटनाक्रम पर एनसीपी सुप्रीमों शरद पवार, महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख से नाराज़ चल रहे हैं। सूत्रों से खबर आ रही है कि इस केस को जिस प्रकार से अनिल देशमुख ने हैंडल किया है, उससे शरद पवार नाराज़ हैं. ऐसे में ऐसा भी हो सकता है कि उन्हें महाराष्ट्र के गृह मंत्री पद से हटा दिया जाए।

इसी बाबत आज अनिल देशमुख ने दिल्ली में शरद पवार से मुलाक़ात की। शरद पवार से मुलाकात के बाद, अनिल देशमुख ने कहा,”अंबानी विस्फोटक मामले की जांच एनआईए और एटीएस कर रही है। राज्य सरकार जांच में पूरा सहयोग करेगी। इस मामले में जो भी दोषी होगा, उस पर कार्रवाई होगी।’ जब देशमुख से अंबानी मामले में शरद पवार की नाराजगी के बारे में पूछा तो वो बात को टाल गए।

खबर आ रही है कि महाराष्ट्र में शिवसेना लगातार एनसीपी के ऊपर दवाब बना रही है। पहले ही मुंबई पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह का तबादला करा दिया गया है। इस केस में शिवसेना अकेले गुनहगार नहीं बने रहना चाहती है।

बता दें कि मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास के नजदीक 25 फरवरी को जिलेटिन छड़ों के साथ एक एसयूवी कार मिली थी। इस मामले की जांच एनआईए कर रही है. जांच के दौरान ही सचिन वाजे का नाम सामने आया। वाजे की कथित भूमिका को लेकर 13 मार्च को एनआईए ने गिरफ्तार किया था. सचिन वाजे मुंबई पुलिस की अपराध खुफिया शाखा में कार्यरत थे। इसके बाद अब एनआईए मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह से भी पूछताछ कर सकती है।


4 YEARS OF YOGI GOVERNMENT: बोले योगी आदित्यनाथ, “चार साल में नहीं होने दिया कोई दंगा”


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp