Maharashtra Political Crisis: सियासी लड़ाई हिंसा पर आई, उद्धव शिवसेना भवन पहुँचे

महाराष्ट्र में चल रही सियासी उठापटक को लेकर आज शिवसेना कार्यकर्ताओं ने एकनाथ शिंदे के पाले में विधायक तानाजी सावंत के घर पर तोड़फोड़ करी है। इस पर शिंदे ने कहा है कि “विधायकों की सुरक्षा हटा ली गई है, अगर उनके परिवार को कुछ हुआ, तो उसके लिए उद्धव और आदित्य जिम्मेदार होंगे”। यह बताया जा रहा है कि यह हिंसा शिवसेना सांसद संजय राउत की चेतावनी के कुछ घंटो के बाद हुई है।

इसके अलावा शुक्रवार को भी कुर्ला में शिवसेना के बागी विधायक मंगेश कुंडालकर के दफ्तर पर कुछ लोगों ने हमला किया था। उन्होंने मेन गेट पर तोड़फोड़ की और उनके पोस्टर और नेम प्लेट भी तोड़ दिए थे। साथ ही खारगर इलाके में शिवसेना कार्यकर्ताओं ने बागी विधायकों और शिंदे के खिलाफ पूतला फूंका। गुरुवार को गुवाहाटी पहुंचे बागी विधायक दिलीप लांडे के साकीनाका इलाके में पोस्टर फाड़े गए।

तोड़फोड़ की घटना के बाद महाराष्ट्र पुलिस ने पूरे राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। वहीं मुंबई में धारा 144 लगा दी गई है। शिवसेना के बागी नेता एकनाथ शिंदे के आवास पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इस समय असम के गुवाहाटी के रैडिसन ब्लू होटल में हैं और वहां शिंदे ने भी अपने साथ समर्थित सभी विधायकों के साथ बैठक शुरू कर दी है।

जनता का आक्रोश गुवाहटी में बैठे लोगों को नहीं दिख रह: संजय राउत


राउत ने चेतावनी देते हुए कहा था कि “शिवसेना आग है, आग से मत खेलो। हम चुप हैं, इसका मतलब नामर्द नहीं है। शिवसैनिक भड़के, तो सबकुछ जल जाएगा। जनता में आक्रोश है और गुवाहाटी में बैठे लोगों को यह नहीं दिख रहा है”। राउत ने यह भी कहा कि बातचीत का वक्त खत्म हो गया है। अब हम बागियों को बताएंगे कि शिवसेना क्या है? अब हम हार नहीं मानेंगे। फ्लोर टेस्ट होने के बाद सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मुंबई आकर लड़ाई करें, फिर परिणाम दिखेगा।

हमारे विधायकों को डराने की कोशिश की जा रही: एकनाथ शिंदे
“उद्धव सरकार अल्पमत में है। हमारे विधायकों को डराने की कोशिश की जा रही है। हमें कोई डरा नहीं सकता है। हमारे पास शिवसेना के 39 और निर्दलीय 14 विधायक हैं”।

आदित्य ठाकरे ने यह कहा
आदित्य ठाकरे जिला स्तर पर पार्टी के सभी नेताओं से बात कर रहे हैं और आदित्य ठाकरे भी पार्टी के नेताओं से संबोधन करेंगे। इस बीच आदित्य ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि “कांग्रेस धोखा देती तो इतना बुरा नहीं लगता; हमारे ही लोगों ने साथ छोड़ दिया है। उद्धव जी ने कहा जो जा रहा है, जाने दो”।

उद्धव राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक में पहुँचे
उधर सियासी घमासान के बीच सीएम ठाकरे राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक शामिल होने के लिए शिवसेना भवन पहुंच चुके हैं। साथ ही आदित्य ठाकरे भी इस बैठक में शामिल होने के लिए पहुँचे हैं और शिवसेना भवन में संजय राउत और अजह चौधरी भी मौजूद हैं। उधर शिंदे ने अपनी नई पार्टी बनाने के लिए 38 विधायकों का समर्थन पत्र जारी कर दिया है।