Main Chala Teaser Out: सलमान खान के ‘मैं चला’ गाने का टीजर रिलीज, इस एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे एक्टर
बॉलीवुड के दबंग यानी सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपने सिंगल सॉन्ग ‘मैं चला’ का टीजर रिलीज किया है। सलमान खान के साथ इस रोमांटिक गाने में तेलुगू एक्ट्रेस प्रज्ञा जायसवाल नजर आएंगी। वहीं इस गाने को पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा और सलमान खान की करीबी दोस्त यूलिया वंतूर द्वारा गाया है। सलमान के फैंस उनके लुक को काफी पसंद कर रहे हैं। एक्टर ने जैसे ही ये टीज़र पोस्ट किया वैसे ही गाने की चर्चा होना शुरू हो गई है।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी इस सॉन्ग का टीजर रिलीज किया है। टीजर को शेयर करते हुए सलमान ने लिखा कि, ‘मैं चला के रोमांटिक गाने में अपने आपको खो दें। इसका टीजर आउट हो चुका है और गाना 22 जनवरी को रिलीज हो रहा है। अभी ट्यून इन कीजिए।’ इस गाने को खूबसूरत पहाड़ियों के बीच फिल्माया गया है।
सलमान ने अपने बालों के स्टाइल को काफी समय बाद बदला है। इस टीज़र में उनके बाल लंबे और दाढ़ी ट्रिम्ड नजर आ रही है। इस वीडियो में एक बार उनके खुले हुए बाल हवा में लहराते दिख रहे हैं तो वहीं दूसरे ही फ्रेम में सलमान ‘पगड़ी’ और चश्में में नजर आ रहे हैं। इस गाने में उनके साथ प्रज्ञा जायसवाल हैं जिन्होंने साड़ी पहनी हुई है। सलमान का ये लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है।
वहीं ‘मैं चला’ गाने को सिंगर गुरु रंधावा और यूलिया वंतूर ने गाया है। गुरु रंधावा ने कई हिट पंजाबी और हिंदी गाने दिए हैं। वहीं यूलिया ने भी इससे पहले ‘राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई’ के सीटी मार गीत को अपनी अपनी आवाज दे चुकी हैं।