NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
कर्नाटक के मेंगलुरु में मछली प्रोसेसिंग यूनिट में बड़ा हादसा, 5 मजदूरों की मौत

कर्नाटक के मेंगलुरु के मछली प्रोसेसिंग यूनिट में पांच मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई। सोमवार को इस बात कि जानकारी मेंगलुरु के पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने दी। इस हादसे में मारे गए पांचों मजदुर पश्चिम बंगाल के थे। एन शशि कुमार ने कहा कि रविवार शाम करीब सात बजे यह घटना मेंगलुरु विशेष आर्थिक क्षेत्र में मछली प्रसंस्करण इकाई श्री उल्का एलएलपी में हुई।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि, “श्रमिकों में से एक मजदुर कचरा संग्रह टैंक के अंदर गिर गया और अंदर में ही बेहोश हो गया। उसे बचाने के लिए टैंक में सात अन्य मजदूर भी घुस गए और वे भी अंदर में बेहोश हो गए। उन्हें ए जे अस्पताल में तुरंत भर्ती कर दिया गया, जहां कल रात तीन मजदुर की मौत हो गई। आज सुबह आईसीयू में दो अन्य मजदूरों ने दम तोड़ दिया।”

मारे गए सभी मजदूर बंगाल के रहने वाले
पुलिस आयुक्त के अनुसार मारे गए सभी मजदूर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और उन सभी कि उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच बताई जा रही है। एन शशि कुमार ने कहा कि, “हमने पर्यवेक्षक और प्रबंधक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पर्यवेक्षकों मोहम्मद अनवर और फारुख, उत्पादन प्रबंधक रूबी जोसेफ और क्षेत्र प्रबंधक कुबेर गाडे को हिरासत में ले लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है।”