शाम 6.30 बजे की उत्तर प्रदेश की प्रमुख खबरें सिर्फ NewsExpress पर

➡लखनऊ- झूठी शान में भाई ने बहन की हत्या की, सैरपुर इलाके में भाई ने बहन की हत्या की, हत्या करने के बाद बहन को घर में दफनाया, गला दबाकर भाई ने बहन की निर्मम हत्या की, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सैरपुर थाना क्षेत्र में पलरी में हत्या की घटना, बहन के चाल-चलन से नाराज था हत्यारोपी हिमांशु, मां-बाप की मौत के बाद भाई-बहन साथ रहते थे, दुबग्गा सब्जी मंडी में पिकप वाहन चलाता है हिमांशु, प्रेम-प्रसंग को लेकर भाई ने कई बार किया था विरोध, आरोपी हिमांशु सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया.

➡लखनऊ- कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए, उन्नाव और आगरा में कोविड पॉजिटिव मरीज मिले, आगरा निवासी युवक चीन की यात्रा से लौटा था, निजी पैथोलॉजी की जांच में कोविड पॉजिटिव निकला, उन्नाव निवासी युवक भी जांच में पॉजिटिव मिला, दुबई जाने से पहले युवक ने लखनऊ में जांच कराई, उन्नाव निवासी युवक के परिजनों की भी जांच हुई, सभी कोविड प्रोटोकॉल के तहत आइसोलेट किए गए, सभी सरकारी अस्पतालों में मास्क अनिवार्य किया गया, कल अस्पतालों में कोरोना से संबंधित मॉकड्रिल होगी.

➡लखनऊ- हॉस्पिटल मैनेजमेंट इन्फॉरमेशन सिस्टम की शुरुआत, प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में HMIS का हुआ शुभारंभ, प्रदेश के राजकीय मेडिकल कॉलेजों में HIMS सिस्टम, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने की शुरुआत, चिकित्सा शिक्षा विभाग और सीडैक के बीच एमओयू, रोगी पंजीकरण, भर्ती, डिस्चार्ज में मिलेगी सुविधा, चिकित्सकों का विवरण एवं उपलब्धता होगी ऑनलाइन.

➡लखनऊ- CM ने गुरु गोविंद सिंह के दोनों पुत्रों को नमन किया, इनका बलिदान युगों-युगों तक प्रेरणा देता रहेगा-सीएम, CM आवास पर ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम का आयोजन, साहिबजादों के बलिदान को कोटि-कोटि नमन – सीएम, बलिदान राष्ट्र, धर्म की रक्षा के लिए प्रेरणा देता रहेगा, साहिबजादा जोरावर सिंह,बाबा फतेह सिंह को नमन- CM.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक का बयान, चीन के आए लोगों पर नजर रखी जा रही- पाठक, कोविड की पुष्टि पर निगरानी के साथ इलाज- पाठक, अखिलेश यादव के झांसी दौरे पर बोले ब्रजेश पाठक, सपा हमेशा से गुंडों,माफियाओं को शरण देती है- पाठक, जेलों में बंद लोगों से मुलाकात करने जाते हैं- पाठक, मोदी जी का डंका देश दुनिया में बज रहा- पाठक , कांग्रेस नेताओं ने जमकर देश को लूटा- ब्रजेश पाठक.

➡लखनऊ – पोते ने दादी शीतला देवी की हत्या की, बचाने आए पिता पर भी जानलेवा हमला किया, गंभीर हालत में पिता अस्पताल में भर्ती, दादी से पेंशन के पैसे मांग रहा था पोता, पैसे न देने पर कुल्हाड़ी से काटकर हत्या की, हत्या के बाद आरोपी पत्नी,बच्चों के साथ फरार, निगोहां थाना क्षेत्र के करनपुर गांव की घटना.

➡लखनऊ- डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया आदेश, यूपी के सभी अस्पतालों में कल होगी मॉकड्रिल, कोरोना को लेकर सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल, कल सुबह 10 बजे सभी अस्पतालों में मॉकड्रिल, सभी मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में मॉकड्रिल, कोविड संबंधी सभी उपकरणों की कल होगी जांच.

➡लखनऊ- 12 बजे बीजेपी कार्यालय में बड़ी बैठक, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बड़ी बैठक करेंगे, निकाय चुनाव को लेकर प्रदेश कार्यालय में बैठक, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे, सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बैठक में बुलाए गए हैं, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी बैठक में शामिल होंगे.

➡लखनऊ- 13 दिसंबर को गुड़ंबा में सर्राफा से लूट मामला, पुलिस ने 4 लुटेरों को गिरफ्तार किया, लूट के बाद फायरिंग कर भागे थे बदमाश.

➡रायबरेली- BJP विधायक अदिति सिंह पर जमीन कब्जाने का आरोप, लाव लश्कर के साथ जमीन कब्जाने पहुंचीं थीं अदिति, जमीन कब्जे का अदिति सिंह का वीडियो वायरल हुआ, जमीन कब्जे के दौरान मूकदर्शक बने रहे पुलिस अफसर, अदिति सिंह के साथ असलहों से लैस लोग कब्जाने पहुंचे थे, रायबरेली में मेन रोड पर जमीन कब्जे का मामला, सरकारी जमीन के आगे है ये बेशकीमती प्लॉट, सरकारी जमीन पहले ही कब्जा हो चुकी है, अब मेन रोड की प्राइवेट जमीन पर कब्जा, कब्जे के दौरान हुए बवाल पर कोई एक्शन नहीं, जमीन कब्जे के समय अदिति सिंह मौके पर मौजूद थीं, अदिति सिंह का वीडियो और फोटो वायरल है

➡लखीमपुर- हिस्ट्रीशीटर की अचानक मौत का मामला, हिस्ट्रीशीटर का पैनल पोस्टमार्टम कराया जाएगा, पैनल पीएम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, पुलिस पिटाई से हिस्ट्रीशीटर की मौत का आरोप, गाव में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया, धौरहरा के रामनगर लाहबड़ी का मामला.

➡बांदा- अटल जी की जयंती के मौके पर क्रिकेट टूर्नामेंट , अटल जयंती के मौके पर डे नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट, BJP विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कराया आयोजन, पुलिस लाइन ग्राउंड में टूर्नामेंट का आयोजन, सांसद बृजलाल, सांसद आरके पटेल रहे मौजूद, डीआईजी और पुलिस अधीक्षक कार्यक्रम में शामिल, 7 जनवरी को खेला जाएगा टूर्नामेंट का फाइनल मैच, वीर शहीदों के नाम 14 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट.

➡उन्नाव- अवैध निर्माण व प्लाटिंग पर गरजा बुलडोजर, उन्नाव शुक्लागंज विकास प्राधिकरण की कार्रवाई, नक्शा बिना पास कराए प्लॉटिंग कर रहा था बिल्डर, 15 बीघा जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिंग को रोका, नफीस, सलीम, सुरेंद्र वर्मा, सुनील चौरसिया पर एक्शन.

➡आजमगढ़- पति ने पत्नी की धारदार हथियार से की हत्या, मुंबई से कमा कर वापस आया था पति, खाना न बनाने से नाराज पति ने की हत्या, पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लिया, जीयनपुर कोतवाली के चक माधवपुर की घटना.

➡कानपुर – दबंगों ने शहीद परिवार की जमीन पर किया कब्जा, ट्रैक्टर चलाकर खेत में खड़ी फसल को किया बर्बाद , दबंगों ने पीड़ित मां-बेटी को दी फोन पर धमकी, पीड़ित महिला ने दबंग के खिलाफ थाने में दी तहरीर, बिठूर थाना क्षेत्र के बैकुंठपुर गांव का मामला.

➡गोरखपुर- गोरखपुर में दवा कारोबारी की हत्या का मामला, हत्या करने वालों पर गैंगस्टर की कार्रवाई, 3 अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई, गैंग लीडर पंकज, शिव, शिवेश पर कार्रवाई, अभियुक्तों पर आधा दर्जन से अधिक केस दर्ज हैं, शाहपुर थाना पुलिस ने की कार्रवाई.

➡वाराणसी – यूक्रेन निवासी नागरिक ने फांसी लगाकर दी जान, वीजा अवधि खत्म होने से पहले लगाई फांसी, यूक्रेन के कीव शहर के निवासी ने फांसी लगाई, 29 नवंबर से भेलूपुर स्थित लॉज में रह रहा था, सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, वाराणसी के भेलूपुर थाना क्षेत्र का मामला.

➡हरदोई – थाने के अंदर भाजपा नेताओं की खुलेआम गुंडई, ब्लॉक प्रमुख के भाई ने की मारपीट,गाली गलौज, थाने में पुलिस के सामने जमकर की दबंगई, दो पक्षों के बीच हुए विवाद के मामले में पहुंचा था, भाजपा के ब्लॉक प्रमुख कुशी वाजपेई का है भाई, हरदोई के थाना पिहानी का मामला.

➡जौनपुर- CHC में अधीक्षक और महिला कर्मचारी में मारपीट, दोनों के बीच लाइव मारपीट का वीडिओ वायरल, वीडीओ वायरल होने पर स्वास्थ्य में मचा हड़कंप, मामले में सीएमओ ने जांच के लिए टीम गठित की, केराकत तहसील के डोभी सीएससी का मामला.

➡गोरखपुर- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती की मौत, पंखे पर फंदे से लटकता मिला युवती का शव, परिजनों का दुष्कर्म के बाद हत्या का आरोप, मकान मालिक,एक व्यक्ति पर लगा रहे आरोप, गोरखनाथ क्षेत्र के काली मंदिर की घटना.

➡जौनपुर- सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहा स्वास्थ्य विभाग, मलेरिया वार्ड खुलेआम उड़ा रहा आदेशों की धज्जियां, भारत समाचार के रियलिटी चेक में खुली पोल, सुबह 10.30 बजे तक नहीं पहुंच रहे कोई अधिकारी, कोई भी अधिकारी अपने कार्यालय में नहीं मिला मौजूद, सीएमओ ने मामले में जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश.

➡मुरादाबाद- स्टंटबाज युवकों की पुलिस को खुली चुनौती, 2 गाड़ियों में खुलेआम स्टंट कर रहे हैं युवक, युवकों के स्टंट करने का वीडियो वायरल, 6 युवक चलती हुई 2 गाड़ियों में कर रहे स्टंट, गाड़ियों की छतों और बोनट पर बैठकर कर रहे स्टंट.

➡गोरखपुर- ADG के हर घर कैमरा अभियान का दिख रहा असर, ADG की अपील पर 6690 घरों में लगे CCTV कैमरे, कोतवाली थाना क्षेत्र में लगे सबसे अधिक कैमरे, लगाए गए कैमरों की त्रिनेत्र एप पर मैपिंग कराई गई, पुलिस की अपील पर लोगों ने लगवाये कैमरे-ADG, खाली स्थानों पर जनप्रतिनिधियों से कैमरे लगवाये जाएंगे-ADG, महिलाओं की सुरक्षा में अहम हैं कैमरे -ADG.

➡मुरादाबाद- लोगों के घरों के सामने लगे लोहे के जाल चोरी, ई रिक्शा लेकर घूम रहा है चोरों का गैंग, भीड़ भाड़ वाली जगहों पर सरेआम कर रहे चोरी, लोहे की जाल चोरी करते वीडियो वायरल, कटघर कोतवाली के सियाल कोर्ट तिराहे की घटना.

➡अयोध्या- अयोध्या महोत्सव को लेकर हुआ भूमि पूजन, वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन, राजकीय पॉलिटेक्निक अयोध्या के पास है लॉंज, न्यास के अध्यक्ष हरीश श्रीवास्तव ने की किया भूमि पूजन, 29 दिसंबर से 8 जनवरी तक चलेगा अयोध्या महोत्सव.

➡मेरठ- जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक का भतीजा गिरफ्तार, अवैध खनन मामले में छापे के बाद पहुंचा था थाने, थानेदार, SSI के साथ गाली-गलौज, अभद्रता की थी, पकड़े ट्रैक्टरों-ट्रॉलियों को छोड़ने का दबाव बना रहा था, थाने में अभद्रता के बाद पुलिस ने की कार्रवाई, मंत्री के चचेरे भाई का बेटा है ईशांत उर्फ ईशु खटीक, मेरठ के मवाना थाने में मंत्री के भतीजे की गुंडागर्दी.

➡बदायूं- ट्रैक्टर व्यापारी के घर डकैती की वारदात, 6 बदमाशों ने घटना को दिया अंजाम, तमंचे के बल पर सभी को बंधक बनाकर लूटा, 3 लाख कैश समेत 8 लाख की ज्वैलरी लूटी, सिविल लाइन क्षेत्र के नवादा चौकी की घटना.

➡देवरिया- जिले की स्वास्थ्य सेवाएं लगातार हो रहीं बदहाल, 11 बजे के बाद भी समय से नहीं पहुंचे डॉक्टर, अस्पताल में टूटी बिल्डिंग गंदगी का अंबार, CMO डॉ राजेश कुमार झा नहीं दे रहे ध्यान, नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सरौरा का मामला.

➡सुल्तानपुर- पुलिस ने चोरी की युवक की बाइक, सीसीटीवी फुटेज में घटना की जानकारी हुई, अस्पताल में मरीज देखने गया था युवक, वापस लौटने पर गायब मिली थी बाइक, नगर कोतवाली के जिला अस्पताल का मामला.

➡मुरादाबाद- बदमाश ने युवक पर चाकू से किया जानलेवा हमला, भीड़ ने बदमाश को मौके पर पकड़ कर पुलिस को सौंपा, लोगों ने आरोपी बदमाश की जमकर की पिटाई, आरोपी बदमाश ड्रग्स बेचने का करता है काम, घायल युवक ड्रग्स बेचने का करता था विरोध, कटघर थाना क्षेत्र के रहमत नगर की घटना.

➡अलीगढ़- घर में आग लगने से मां-बेटी की जलकर मौत, घर में फैक्ट्री की भट्टी से आग लगने से हुई मौत, कल आग लगने की घटना में मां की हुई थी मौत, उपचार के दौरान बच्ची की भी दिल्ली में हुई मौत, दूसरी बच्ची का दिल्ली के अस्पताल में उपचार, देहली गेट इलाके के इंद्रा नगर का मामला.

➡श्रावस्ती- सरयू नहर के माइनर में पानी बढ़ने से फसल डूबी, पानी अधिक होने से सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल डूबी, किसानों की सूचना पर भी नहीं पहुंचे कोई अधिकारी, नाराज किसानों ने भिनगा-लक्ष्मणपुर मार्ग किया जाम, करीब 2 घंटे लक्ष्मणपुर-भिनगा हाईवे पर लगा रहा जाम, भिनगा कोतवाली के लक्ष्मणपुर मार्ग का मामला.

➡मैनपुरी- दबंग भूमाफिया ने जमीन पर किया कब्जा, विरोध करने पर महिलाएं,बच्चों,वृद्ध को पीटा, 2007 से न्याय के लिए भटकता परिवार, दबंग तीन बार घटना को दे चुका है अंजाम, पीड़ित की सड़क के किनारे है बेशकीमती जमीन, भोगांव कस्बे के मोहल्ला प्रेम चिरैया का मामला.

➡अम्बेडकरनगर- बड़ौदा यूपी बैंक का सहायक शाखा प्रबंधक गिरफ्तार, रिश्तेदार,अन्य लोगों के खाते में ट्रांसफर किए थे पैसे, 17 लाख रुपए ट्रांसफर करने का प्रबंधक पर है आरोप, 7 महीने पूर्व प्रबंधक पर कटका थाने में दर्ज हुआ था केस, जलालपुर पुलिस ने आरोपी प्रबंधक को गिरफ्तार कर भेजा जेल, बड़ौदा यूपी बैंक की शाखा गोविंद साहब में तैनात था प्रबंधक.

➡जौनपुर- भारत समाचार की खबर का बड़ा असर, खबर चलने के बाद जागा पुलिस प्रशासन, पुलिस ने आरोपी को पिस्टल के साथ पकड़ा, मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया, जौनपुर की चन्दवक पुलिस ने किया खुलासा.

➡कानपुर- इरफान सोलंकी के भाई रिजवान सोलंकी पर गैंगस्टर की कार्रवाई,m पुलिस ने मोहम्मद शरीफ पर की गैंगस्टर की कार्रवाई, शौकत पहलवान इसराइल ऑटा वाला पर गैंगस्टर की कार्रवाई, कानपुर पुलिस ने सभी पर गैंगस्टर की कार्रवाई की.

➡कासगंज- डीएम ने स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित किया, कड़ाके की ठंड,शीतलहर को देखते हुए किया घोषित, आदेश का उल्लंघन करने वाले स्कूलों पर होगी कार्रवाई, कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय बंद रखने के आदेश, 27 और 28 दिसम्बर तक स्कूल बंद रखने के आदेश.

➡शामली- तीन से लापता युवक का शव मिला, गन्ने के खेत में पड़ा मिला युवक का शव, फूंसगढ़ के जंगल में मिला युवक का शव, हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका, शामली के थाना भवन क्षेत्र की घटना.

➡रुड़की- गन्ना पर्ची के लिए भटक रहे किसान, समिति के सचिव का किसानों ने किया घेराव, तांशीपुर के किसानों ने किया जोरदार हंगामा, इकबालपुर गन्ना समिति का मामला.

➡मथुरा- पुलिस अभिरक्षा से बदमाश के भागने का मामला, जिला अस्पताल की बड़ी लापरवाही आई सामने, अस्पताल के सीसीटीवी कैमरे कई दिनों से खराब, बदमाशों का सुराग लगाने में हो रहीं दिक्कतें.

➡कानपुर- शिक्षक की पत्नी से चैन लूट की वारदात, बाइक सवार बदमाशों ने लूटी चैन, टोल प्लाजा के सीसीटीवी में कैद हुए संदिग्ध, सजेती थाना क्षेत्र के सजेती का मामला.

➡हरदोई- अवैध रूप से मिट्टी खनन कर पाट रहे प्लॉट, जेसीबी,ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर करते हैं मिट्टी खनन, शाहाबाद के भूडा में चलता रहा मिट्टी खनन.

➡बरेली- घने कोहरे के कारण डिवाइडर से टकराई कार, हादसे में कार सवार लोग बाल बाल बचे, पुलिस ने मौके से कार को हटवाया, श्यामतगंज सब्जी मंडी के सामने की घटना.

➡श्रावस्ती- NH- 730 पर हुआ भीषण हादसा, खड़े ट्रॉली से टकराई तेज रफ्तार बाइक, हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल, घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, इकौना थाना क्षेत्र के मोहनीपुर की घटना.

➡बांदा- दो मनचलों ने महिला के साथ की छेड़छाड़ , विरोध करने पर महिला,परिजनों से की पिटाई, छेड़छाड़ के दोनों आरोपियों पर दर्ज हुआ केस, कालिंजर थाना क्षेत्र के एक गांव का मामला.

➡अमेठी- गांव के बाहर नहर में मिला अधेड़ का शव, संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ का शव मिला, कटरा हुलासी निवासी के रुप में हुई पहचान, अमेठी कोतवाली के कटरा हुलासी का मामला.

➡बरेली- पुलिस ने आधा दर्जन बुलेट बाइकों को किया सीज , चर्च के पास खड़े होकर बुलेट से पटाखा बजा रहे थे, कैंट थाना क्षेत्र अक्षर बिहार के पास का मामला.

➡बांदा – सीआईएसएफ के सहायक उपनिरीक्षक के घर चोरी, सोने चांदी के जेवर,नगदी पर चोरों ने किया हाथ साफ, शहर कोतवाली क्षेत्र के कालू कुआं मोहल्ले का मामला.

➡शाहजहांपुर- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलटी, ट्रैक्टर के नीचे दबकर चालक की हुई मौत, ट्रैक्टर लेकर घर वापस लौट रहा था चालक, कलान के फर्रुखाबाद स्टेट हाईवे की घटना.

➡मसूरी- मसूरी में 5 दिवसीय विंटर लाइन कार्निवल का आगाज, दोपहर 12 बजे सांस्कृतिक शोभायात्रा से होगी शुरुआत, शाम 4 बजे विंटर लाइन कार्निवल का होगा फ्लैग ऑफ, CM के आने की संभावना,मंत्री गणेश जोशी रहेंगे मौजूद, लोक कलाकारों के साथ बॉलीवुड के कई स्टार देंगे प्रस्तुति.

➡देहरादून- गांधी पार्क में धरना देंगे पूर्व CM हरीश रावत, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले में धरना देंगे हरीश, अंकिता भंडारी के लिए न्याय की मांग करेंगे हरीश.

➡दिल्ली- श्रद्धा हत्याकांड में आफताब की वॉइस सैंपल ली जाएगी, वॉइस सैंपल लेने दिल्ली पुलिस सीबीआई मुख्यालय पहुंची, दिल्ली पुलिस स्टाफ को लेकर सीबीआई मुख्यालय पहुंची, आफताब की आवाज CBI मुख्यालय में रिकॉर्ड की जाएगी, साकेत कोर्ट की अनुमति के बाद वॉइस सैंपल रिकॉर्ड.

➡दिल्ली- वीडियोकॉन का मालिक वेणुगोपाल धूत गिरफ्तार, ईडी ने वेणुगोपाल को गिरफ्तार किया, ICICI बैंक से लोन मामले का फर्जीवाड़ा, चंदा कोचर को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी, आज वेणुगोपाल को ईडी ने गिरफ्तार किया, ICICI बैंक से वेणुगोपाल ने लोन लिया था, बाद में लोन का एक हिस्सा कोचर के पति को ट्रांसफर किया.

➡दिल्ली- यूपी सरकार में मंत्री संजय निषाद का बयान, निकाय चुनाव में प्रदेश स्तर पर बात हो गई- निषाद, मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष से बातचीत हुई- निषाद, हमारे कार्यकर्ताओं को भी चुनाव लड़ाया जाए- निषाद, आरक्षण को लेकर गृहमंत्री से बातचीत होगी- निषाद, अखिलेश यादव के झांसी दौरे पर बोले संजय निषाद, नेता वही जो अपने लोगों से मिलता रहे- संजय निषाद.

➡दिल्ली- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया करेंगे बैठक, आज शाम 4 बजे मनसुख मांडविया करेंगे बैठक, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के साथ करेंगे बैठक, कोरोना को लेकर बैठक करेंगे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री.

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों के आंकड़े, 24 घंटे में कोरोना के 194 नए केस मिले, 24 घंटे में कोरोना से 4 मरीजों की मौत, कोरोना से अबतक कुल 5,30,695 मौत हुई.

➡दिल्ली- डॉ शैली ओबरॉय ने नामांकन दाखिल किया, आम आदमी पार्टी से मेयर प्रत्याशी हैं शैली.