NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान को लेकर लगाई रोक, कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते लिया फैसला

देशभर में मकर संक्रांति का त्योहार 14 जनवरी को मनाया जाएगा। इस दिन गंगा में डुबकी लगाने का खासा महत्व होता है। देश के हर कोने से श्रद्धालु गंगा में आस्था की डुबकी लागने के लिए आते हैं। लेकिन इस बार कोरोना का कहर तेज़ी से बढ़ता जा रहा है। जिसके चलते इस बार मकर संक्रांति पर हरिद्वार में गंगा स्नान पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दरअसल तीर्थ नगरी हरिद्वार में भी करोना और नए वेरिएंट ओमीक्रोन का खतरा बना हुआ है। ऐसे में बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी और जिलाधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है। जनपद में लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे ने मकर सक्रांति के पर्व पर होने वाले गंगा स्नान पर रोक लगा दी है।

जिलाधिकारी विनय शंकर पांडे के इस आदेश के साथ हर की पौड़ी क्षेत्र पर बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के साथ-साथ स्थानीय लोगों के प्रवेश पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है। जिलाधिकारी ने इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है। इसके साथ ही ये भी कहा है कि आदेश न मानने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

कोरोना वायरस के चलते संक्रमण ना फैल सके इसके लिए ही जिला प्रशासन द्वारा गंगा स्नान पर रोक लगाई गई है। हरिद्वार के साथ ही ऋषिकेश के भी सभी घाटों पर मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान करने पर रोक लगा दी गई है। यहां भी श्रद्धालु मकर संक्रांति पर गंगा स्नान नहीं कर पाएंगे।

गौरतलब है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखना जिला प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में अगर मकर संक्रांति के पर्व पर गंगा स्नान की इजाजत दे दी जाती तो बड़ी संख्या में श्रद्धालु घाटों पर पहुंचते इससे कोरोना के फैलने का खतरा और बढ़ जाता। ऐसे में एहतियातन गंगा स्नान पर रोक लगाई गई है।