अपने गंदे और काले हुये चांदी के जेवर और चीज़ों को इस तरीके से चमका दें, नये जैसे दिखने लगेंगे
हमारे देश भारत में महिलाऍं पारंपरिक वेशभूषा के साथ आभूषण पहनने की बहुत शौकीन होती है। अधिकतर महिलाऍं सोने और चॉंदी के जेवर पहनना पसंद करती है। इन धातु से बने जेवरों का चलन आज से नहीं बल्कि कई पीढियों से है।
हमने देखा है कि अधिक समय तक सोने के आभूषण पहनने से सोने के जेवरों पर ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। लेकिन चांदी के चूड़े, चांदी की पायल अधिक समय तक पहनने की वजह से काली पड़ जाती है। चांदी के काले पड़ने का सबसे बड़ा कारण वायुमण्डल में उपस्थित सल्फर गैस है।
चांदी हवा, पानी, वायुमण्डल में उपस्थित गैसे जैसे सल्फर, नमी और प्रकाश के संपर्क में आने से काली पड़ती है। सल्फर चांदी से केमिकल रिएक्शन करके उसके कलर को बदल देती है। जिससे चांदी के आभूषण बहुत ही खराब दिखने लगते है। चमक ना होने की वजह से चांदी के आभूषण को पहनने का मन नहीं करता है।
हालांकि अगर चांदी के काले पड़ने की बात की जाये, तो चांदी सिर्फ सल्फर से रिएक्शन करके काली नहीं होती बल्कि हमारे दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाले सौंदर्य प्रसाधन की चीजें जैसे सेंट, हेयर स्प्रे, तेल, क्रीम, बॉडी लोशन यह सब भी चांदी की चमक को कम करने का कारण होते है।
अगर आपके घर में भी चांदी के आभूषकों की चमक खत्म हो गई है और आप चाहते है कि इसे ज्वेलर्स के पास ना ले जा कर घर पर ही आसान टिप्स की मदद से आभूषणों को चमकाया जा सके।
तो आज हम आपके पास कुछ ऐसे आसान टिप्स लेकर आये है, जिसकी मदद से आप चांदी के आभूषणों को कुछ ही समय मे फिर से नये जेवर की तरह चमका पाएंगे। आइये जानते है चांदी के कालेपन को दूर करके उसे चमकाने के आसाने टिप्स के बारे में।
1. केचप
चांदी के आभूषणों को केचप की मदद से साफ किया जा सकता है। इसके लिए पेपर टॉवल पर थोड़ी सी मात्रा में केचप लिया जाता है। फिर धीरे-धीरे इसे आभूषण पर रगड़ते है। 15 से 20 मिनिट तक इसी तरह केचप को चांदी पर रगड़ते रहे।
उसके बाद ब्रश लेकर एक बार आभूषण को अच्छे से घिस कर साफ कर लेते है। क्योंकि दरारों में कही कही केचप चिपक जाता है। इसके बाद गर्म पानी से धाक कर इसे साफ कर लेते है। चॉंदी नये जेवर जेसे चमकने लगती है।
2. कपड़े धोने वाला साबुन
हमारे घरों में हम नहाने के लिए अलग और कपड़े धोने के लिए अलग साबुन का इस्तेमाल करते है। कपड़े धोने के साबुन को डिटर्जेंट कहा जाता है। इसकी मदद से भी चांदी को चमकाया जा सकता है। इसके लिए हमें गर्म पानी करके उसमें डिटर्जेंट साबुन घोल लेते है। उसके बाद चांदी के सभी आभूषण को उसमें 5 मिनिट तक डाल कर रखते है। 5 मिनिट के बाद आभूषण को निकाल लेते है। चांदी नये जैसे चमकने लगती है।
3. सिरका
सिरका हमारे घर में आसानी से उपलब्ध रहता है। बहुत से व्यंजन बनाने में इसका इस्तेमाल किया जाता है। इसकी मदद से भी चांदी को चमकाया जा सकता है। गर्म पानी में 2 चम्मच बेंकिंग सोडा और आधा कप विनेगर डाले। उसके बाद चांदी के आभूषण को 2 से लेकर 3 घंटे तक इसमें डाल कर रखे। फिर उसे निकाल कर पानी से धो ले। चांदी का सारा कालापन निकल जायेगा और वह चमकने लगेगी।
4. नींबू और नमक
नींबू और नमक हमारे किचन में पाई जाने वाली ऐसी चीजें है। जिसकी मदद से बहुत सी चीजें साफ की जाती है। हमारे घर की टाईल्स, गंदे बर्तन, यहॉ तक की कपड़ो को भी साफ करने में इसका इस्तेमाल होता है। चांदी को भी आप नींबू और नमक की मदद से साफ कर सकते है।
3 चम्मच नमक को एक कटोरी में लेकर उसमें गर्म पानी डालकर नींबू निचोडने के बाद इस मिश्रण में चांदी के आभूषण को डालते है और 5 मिनट तक रखते है। समय हो जाने के बाद आभूषण को निकालकर साफ कर लेते है। चांदी बिल्कुल नई जैसी चमकने लग जाती है।