NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कोरोना से हुई मौतों को लेकर मोदी सरकार पर किया हमला, पूछे सवाल

कांग्रेस पार्टी के राज्यसभा में नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिल्ली में कोविड से लगातार हो रही मौतों पर सवाल उठाते हुए केंद्र की मोदी सरकार को घेरा है। साथ ही उन पर गंभीर आरोप भी लगाए हैं।

कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट करते हुए कहा है कि दिल्ली में पिछले 5 दिनों में कोविड से हुई कुल 46 मौतोंं में 35 लोगों का कोविड टीकाकरण नहीं हुआ था। सरकार सीधे तौर पर इसके लिए जिम्मेदार है।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने आगे सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया कि जब यह स्पष्ट है कि कोविड टीकाकरण लोगों की जान बचा सकता है तब भी आखिर क्यों आधी आबादी का टीकाकरण नहीं किया गया है। उन्होंने अपने ट्वीट में मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि फिलहाल अभी तक देश की कुल आधी आबादी का ही टीकाकरण हुआ है। यह मोदी सरकार की सबसे बड़ी विफलताओं में से एक है।

साथ ही उन्होंने आगे यह भी लिखा कि इसी विफलता की वजह से हम देश में कोविड की तीसरी लहर का सामना करने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री अब अधिकारियों से कह रहे हैं कि कोविड टीकाकरण में तेजी लाई जाए लेकिन यह तेजी पहले दिन से ही क्यों नहीं लाई गई।

गौरतलब है कि दिल्ली में पांच से नौ जनवरी तक कोविड-19 के 46 मरीजों की मौत हुई है। वहीं 46 में से 11 को ही कोरोना वायरस के विरूद्ध टीका लगा हुआ था। आंकड़ों के अनुसार 46 में से 25 मरीज 60 साल से अधिक की उम्र के थे तथा बाकी बचे 14 लोगों की उम्र 41और 60 वर्ष के बीच थी। वहीं, पांच मरीज 21-40 आयुवर्ग के थे।