NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
आज सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपेंगे मल्लिकार्जुन खड़गे: पंजाब कांग्रेस में जल्द खत्म हो सकती कलह

पंजाब कांग्रेस में जारी घमासान को समझने और कलह को खत्म करने के लिए कांग्रेस आलाकमान द्वारा बनाई गई तीन सदस्य कमेटी आज यानी बुधवार को अपनी रिपोर्ट पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को सोंपेगी। माना जा रहा है कि मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता वाली समिति ने अपनी रिपोर्ट में कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी को कई सुझाव दिए हैं, जिसमें राज्य में नई पीसीसी गठन का सुझाव भी शामिल है। माना जा रहा है कि समिति की रिपोर्ट कैप्टन के पक्ष में है।

पंजाब कांग्रेस के मुद्दों पर गठित कांग्रेस पैनल की रिपोर्ट पर कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने के लिये एक्सरसाइज हो रही है। आज या कल में रिपोर्ट पेश की जाएगी। सभी नेताओं ने अपनी राय दी है। हमने सभी की बात सुनी है। हाईकमान ने जो कहा था वो काम करके सौपेंगे।

वहीं कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद को लेकर कहा कि उन्हें कांग्रेस में सभी लोग सम्मान देते थे। उन्होंने अचानक अपना स्टैंड बदल दिया, ये बहुत दुख की बात है। हो सकता है 8-10 साल हमारे लिए ठीक न हों लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि हम विचारधारा छोड़ें। ये नहीं होना चाहिए था।