NewsExpress

News Express - Crisp Short Quick News
पहले CPM वाले पीटते थे, अब भाजपा वाले: ममता बनर्जी

व्हीलचेयर पर बैठकर बंगाल चुनाव में प्रचार में जुटी ममता बनर्जी ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है। झारग्राम के एक रैली को सम्बोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं जिंदगी में कई बार पीटी गई हूँ, पहले मुझे CPM वाले मारते थे, अब वही काम भाजपा वाले कर रहे हैं। ममता ने आगे कहा कि भाजपा में भी CPM के ही लोग शामिल हैं, इसके अलावा कुछ गद्दारों ने भी भाजपा से हाथ मिलाया है।

ममता बनर्जी ने भाजपा के ऊपर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें नंदीग्राम में एक साज़िश के तहत मारा गया और मेरे पैर में चोट पहुँचाया गया, क्योंकि भाजपा वाले नहीं चाहते थे कि मैं चुनाव प्रचार में निकलू, वे मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे।

ममता ने आगे कहा, ”वे मेरी आवाज नहीं दबा सकते हैं। हम बीजेपी को हराएंगे। आप मेरे उम्मीदवारों के लिए जो भी वोट देंगे वह मेरे लिए होगा।” ममता ने दावा किया कि बीजेपी 2019 में झारग्राम लोकसभा सीट पर जीती थी लेकिन पार्टी के सांसद ने इलाके के लिए कुछ नहीं किया।


मंत्रिमंडल ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स एक्सपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी दी


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter & LinkedIn & WhatsApp