बंगाल में गरजेगी ममता, 2 लाख लोगों को करेगी सम्बोधित
बंगाल चुनाव ज्यों – ज्यों नजदीक आता जा रहा है बंगाल में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है। भाजपा के बढ़ते वर्चस्व के बीच में अब ममता बनर्जी ने भी कमर कस ली है। ममता बनर्जी पश्चिमी मेदिनीपुर में एक बड़ा रैली करने जा रही है। टीएमसी की माने तो इस रैली में 2 लाख से अधिक लोग पहुँचने वाले हैं। आपको बता दे कि जहाँ ममता बनर्जी रैली करने वाली है इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी वहां रैली कर चुके हैं।
इस रैली के जरिए टीएमसी पार्टी के अंदर बागी हो रहे नेताओं को संदेश देने के साथ-साथ बीजेपी को अपनी ताकत दिखाना चाहती है। बीजेपी का ध्यान लम्बे वक़्त से इस चुनाव पर है। उसने अपने नेताओं की एक लम्बी फौज इस चुनाव में उतारने की तैयारी कर ली है।
इस रैली के जरिए ममता न सिर्फ भाजपा को सन्देश देना चाहती है, बल्कि अपने दल के अंदर के विरोधियों को भी ख़ास सन्देश देना चाहती है। मालूम हो कि चुनाव से ठीक पहले टीएमसी के कई नेताओं ने बागी रुख अपना कर पार्टी छोड़ दी है। टीएमसी के बड़े नेता सुवेन्दु अधिकारी ने भी पार्टी छोड़कर बागी रुख अपना लिया है। सुवेन्दु अधिकारी ने पार्टी छोड़ने के साथ ही मंत्री पद से भी त्यागपत्र दे दिया था। सुवेन्दु का पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर में अच्छी पकड़ है। इस रैली के जरिए ममता सुवेन्दु अधिकारी को भी साफ सन्देश देना चाहती है।
कोरोना महामारी के चलते इस रैली के लिए खास इंतज़ाम किए गए हैं। पुरे मैदान में तीन मंच बनाए जाएंगे। मुख्य मंच से ममता इस रैली को सम्बोधित। एक मंच विधायकों के लिए रखे गए है और एक मंच से प्रतिनिधि जनता को सम्बोधित करेंगे।
कोरोना महामारी के चलते मंच पर चढ़ने वाले लोगों की संख्या काम रहेगी। मंत्री भी अपने साथ किसी को मंच पर नहीं ला सकते हैं। जितने भी लोग मंच पर जाने वाले हैं उनकी टेस्टिंग पहले से हो गई है