टीएमसी का मेनिफेस्टो जारी, हर साल पांच लाख लोगों को देंगे रोज़गार

बंगाल चुनाव से पहले सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) ने अपना मेनिफेस्टो जारी कर दिया है। इससे पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को 11 मार्च को मेन्युफेस्टो जारी करना था, लेकिन नंदीग्राम में नामांकन के बाद में ममता बनर्जी के ऊपर कथित तौर से हमला किया गया था, जिसके बाद वो घायल हो गई। वो मेनिफेस्टो आज जारी किया गया है।

तृणमूल कांग्रेस ने वादा किया राज्य में फिर से उनकी सरकार बनने पर लाखों नौकरियां दी जाएंगी। मेनिफेस्टो जारी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”हम बेरोजगारी कम करेंगे। एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर पैदा करेंगे।” ममता ने कहा कि जब टीएमसी सत्ता में आई तो हमारा राजस्व लगभग 25,000 करोड़ रुपये था, अब यह 75,000 करोड़ रुपये से अधिक है।

इससे पहले, झारग्राम जिले के गोपीबल्लवपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पहले मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) उन पर शारीरिक हमला किया करती थी और अब बीजेपी भी वही कर रही है। बनर्जी ने एक व्हीलचेयर पर बैठकर चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा, ”वे (बीजेपी) मुझे घर के अंदर रखना चाहते थे ताकि मैं चुनाव के दौरान बाहर न जा सकूं। उन्होंने मेरा पैर घायल कर दिया।”


तीरथ सिंह रावत में ऊँचें पद पर जाने लायक सभी गुण मौजूद


Subscribe to our channels on- Facebook & Twitter& LinkedIn & WhatsApp