ममता हिला रही है अपना टूटा हुआ पैर, क्या नौटंकी कर रही है ममता? देखे वीडियो

इंटरनेट पर एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कुर्सी पर बैठकर उस पैर को हिलाती हुई नज़र आ रही है, जिस पैर में बीते दिनों उनके ऊपर कथित हमले में चोट आई थी। ममता इस वीडियो में चोटिल पैर को आराम से हिलाती हुई नज़र आ रही है, साथ ही वो अपना दूसरा पैर चोटिल पैर के ऊपर रखती हुई नज़र आ रही है। इस वीडियो के आने के कुछ ही देर के बाद यह वीडियो वायरल हो गया।

उनके इस वीडियो के वायरल होने के बाद यूजर्स इसपर अलग – अलग तरीके से रियेक्ट कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि वाह क्या जादू है, टूटा पैर इतनी जल्दी ठीक हो गया। इंटरनेट मीडिया में ममता बनर्जी के वीडियो को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां सामने आ रही हैं। वाट्सऐप पर भी यह वीडियो खूब शेयर किए जा रहे हैं और कहा जा रहा है खेला होच्छे (खेल हो रहा है)। इसे लेकर भाजपा नेता प्रणय राय ने भी अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट किया है।

हालाँकि, अब तक इस वीडियो की सत्यता की जांच नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि ममता बनर्जी के ऊपर ये हमला उस वक़्त किया गया था, जब वे नंदीग्राम से अपना नामांकन दायर करके वापस आ रही थी।

बता दे कि बंगाल में दो चरणों का चुनाव समाप्त हो चूका है। आठ चरणों में होने वाले इस चुनाव के लिए सभी पार्टिया एड़ी – चोटी का जोड़ लगाए हुए है।