बंगाल में कोरोना का बढ़ता जा रहा ग्राफ, ममता ने उठाया सख़्त कदम

पूरे देश में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप देखने को मिल रहा है। ऐसे में पश्चिम बंगाल भी कोरोना संकट से घिरा हुआ है। इसी बीच ममता सरकार ने बंगाल में कल से संपूर्ण लॉकडाउन लगाने का एलान कर दिया है। इस दौरान कल से बंगाल में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। किराने और सब्जी की दुकानें सुबह सात बजे से 10 बजे (सिर्फ 3 घंटे) तक खुलेंगी। जबकि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बैंक खुलेंगे। लॉकडाउन में सरकारी और प्राइवेट दफ्तर बंद रहेंगे। लोकल ट्रेन, बस सेवा भी बंद रहेगी। सभी स्कूल भी बंद रहेंगे।

15 दिनों के लॉकडाउन के दौरान पेट्रोल पंप खुले रहेंगे और आवश्यक सेवाएं जैसे कि दूध, पानी, दवा, बिजली, अग्निशमन, कानून व्यवस्था और मीडिया इस प्रतिबंध के दायरे में नहीं आएंगे. ई-कॉमर्स और घर पर सामान पहुंचाने (होम डिलीवरी) की सेवाओं को मंजूरी दी जाएगी. सभी प्रकार के सामाजिक, शैक्षणिक, राजनैतिक, धार्मिक समारोहों पर प्रतिबंध रहेगा। कारखानें भी बंद रहेंगे। मिलों में 30 फीसदी मजदूर काम करेंगे। शादी समारोहों में 50 और दाह संस्कार में 20 लोगों की अनुमति होगी।

बंगाल में कल सबसे ज्यादा 20,846 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 10 लाख 94 हजार 802 हो गए है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीमारी से 136 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या 12,993 हो गई है। हालांकि राज्य में गुरुवार से 19,131 लोग स्वस्थ हुए हैं।