ममता ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला, कहा- वे राजनीतिक लड़ाई नहीं जीत सकते, इसलिए ले रहे एजेंसियों का सहारा
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र के चेतला में तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह भवानीपुर उपचुनाव के लिए 10 सितंबर को नामांकन करेंगी। इस दौरान ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है।
ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में मिले हार का जिक्र करते हुए कहा कि किस तरह से 21 में चुनाव हुए थे, वह केवल भगवान ही जानता है। केंद्र ने झूठ बोला, फिर भी मुझे हरा नहीं पाए। नंदीग्राम में मुझ पर हमले के पीछे साजिश थी। बंगाल को लेकर गुमराह करने 1000 गुंडे बाहर से आए।
बंगाल सीएम ने आगे कहा कि वे राजनीतिक रूप से नहीं लड़ सकते, इसलिए उन्होंने एजेंसियों की मदद से कांग्रेस को रोका। उसी तरह वे मेरे साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं। वे पूछताछ के लिए लगातार बुला रहे हैं, लेकिन वास्तविकता ये है कि जिन लोगों का नाम वाकई में नारदा स्टिंग में है, उन्हें नहीं बुलाया गया है।
ममता बनर्जी ने शोभनदेव चट्टोपाध्याय को मंत्री बनाए रखने का वादा करते हुए कहा कि शोभनदेव चट्टोपाध्याय खरदाहा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने मेरे लिए इस्तीफा दे दिया था। वह मंत्री बने रहेंगे।
बता दें कि विधानसभा चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र से जीत हासिल करने वाले वरिष्ठ नेता शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था, ताकि ममता बनर्जी अपने पुराने निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ सके।