गिरफ्तारी के विरोध में सीबीआई दफ्तर पहुंची ममता बनर्जी करीब छह घंटे बाद निकली

बंगाल में सीबीआई द्वारा राज्य के दो मंत्रियों समेत पार्टी के चार नेताओं की सोमवार को गिरफ्तारी के बाद सियासी पारा हाई है। गिरफ्तारी के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी निजाम पैलेस सीबीआई दफ्तर भी पहुंचीं थी, करीब छह घंटे रहने के बाद वहां से वह बाहर निकलीं है। सीबीआई ऑफिस से बाहर निकलते ही ममता ने कहा- कोर्ट इसका फैसला करेगा।

दरअसल, जब सीबीआई के प्रवक्ता आरसी जोशी ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस सरकार के चार सदस्यों को नारदा स्टिंग केस में गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसमें टीएमसी सरकार के दो मंत्री सुब्रत मुखर्जी और फिरहाद हाकिम के साथ विधायक मदन मित्रा और पूर्व कोलकाता मेयर शोवन चटर्जी शामिल हैं। इसके बाद टीएमसी समर्थकों ने सीबीआई दफ्तर के बाहर जमकर बवाल काटा और पत्थरबाजी की। हालात को बिगड़ते देख सीबीआई ने अतिरिक्त केन्द्रीय बलों की मांग की क्योंकि प्रदर्शनकारी निजाम पैलेस के बैरिकेड्स को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे।

बता दें कि टीएमसी समर्थक अपने नेताओं की फौरन रिहाई की मांग के साथ ही बीजेपी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के खिलाफ नारे भी लगा रहे थे।

उधर, टीएमसी सांसद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ने की बात कही। अभिषेक बनर्जी ने ट्वीट करते हुए कहा- “मैं सभी लोगों से यह अपील करता हूं कि वे कानून का पालन करें और बंगाल व बंगाल की जनता के दीर्घकालिन हितों के लिए लॉकडाउन नियमों के उल्लंघ से दूर रहें।” अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा- हमें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और हम इस लड़ाई को कानूनी रूप से लड़ेंगे।