ममता बनर्जी ने मोदी को दी चुनौती, “अगर गलत साबित हो तो उठक बैठक करें प्रधानमंत्री”
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उनके ऊपर से चुनाव आयोग की पाबंदी खत्म होते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला है। कोलकाता से लगभग 20 किलोमीटर दुर बारासत में बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऊपर बयान देते हुए कहा, मोदी झूठे हैं… प्रधानमंत्री झूठे हैं…” लेकिन तुरंत ही उन्होंने अपनी भाषा में सुधार करते हुए कहा, “झूठा असंसदीय शब्द है… प्रधानमंत्री लोगों को गुमराह कर रहे हैं…”
समाचार एजेंसी ANI ने बताया, ममता बनर्जी ने उनके द्वारा मतुआ समुदाय के लिए कुछ नहीं किए जाने के प्रधानमंत्री के दावे को चुनौती देते हुए कहा, “मैं चुनौती स्वीकार करती हूं… अगर मैंने कुछ नहीं किया है, मैं राजनीति से त्यागपत्र दे दूंगी, और अगर आप कुछ भी किए बिना झूठ फैला रहे हैं, तो आप कान पकड़कर उठक-बैठक लगाएंगे…”
मतदान वाले दिन रैली क्यों निकाल रहे है प्रधानमंत्री
ममता बनर्जी ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव वाले दिन राज्य में चुनाव प्रचार क्यों कर रहे हैं । ममता ने आगे कहा, “चुनाव आयोग ने राज्य में अभूतपूर्व तरीके से आठ चरणों में चुनाव का कार्यक्रम बनाया है, जिनमें से सिर्फ चार चरण ही खत्म हुए हैं, और पांचवें चरण का मतदान शनिवार, 17 अप्रैल को होना है. एक दिन की पाबंदी के दौरान कोलकाता में अकेले बैठकर धरना देने वाली मुख्यमंत्री ने कहा, “मतदान वाले दिनों पर प्रधानमंत्री के पश्चिम बंगाल आने पर चुनाव आयोग पाबंदी क्यों नहीं लगाता…? मैं मतदान वाले दिनों पर अपनी बैठकें रद्द करने के लिए तैयार हूं…”