ममता बनर्जी ने पीएम से की मुलाकात: जानिए क्या बात हुई दोनों के बीच
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने दिल्ली दौरे पर आज पीएम मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात पीएम के आवास पर हुई। बंगाल चुनाव के बाद से नई दिल्ली में दोनों की यह पहली मुलाकात है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी से कोरोना पर बातचीत हुई। आबादी के हिसाब से बाकी राज्यों की तुलना में कम टीका मिलने की बात बताई और उसे तीसरी लहर से पहले पूरा करने की भी मांग की।
सीएम ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर भी बातचीत होने का जिक्र किया। जब संवाददाताओं ने पूछा कि पीएम का क्या जवाब था। इस पर ममता ने कहा कि पीएम ने क्या बोला ये मैं कहूंगी तो ठीक नहीं लगेगा। उन्होंने कहा, हम देखेंगे।
बंगाल राज्य का नाम बदलने को लेकर मैंने प्रधानमंत्री से चर्चा की। प्रधानमंत्री ने कहा कि वो इसे देखेंगे: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री https://t.co/NgzpNDkvxW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 27, 2021
उन्होंने पेगासस मामले को लेकर भी कहा, ”प्रधानमंत्री को पेगासस मुद्दे पर विचार विमर्श करने और सुप्रीम कोर्ट की अगुवाई में जांच कराने का फैसला करने के लिए एक सर्वदलीय बैठक बुलानी चाहिए।” गौरतलब है कि बंगाल सरकार ने पेगासस मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
सीएम ममता ने पीएम के मुलाकात के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ और आनंद शर्मा से भी मुलाकात की। सीएम विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात और एकता के लिए भी आशान्वित है। उन्होंने कहा कि मैं आशा करती हूं कि विपक्षी एकजुटता अपने आप आकार ले लेगी। कल कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और एनसीपी चीफ शरद पवार से भी मुख्यमंत्री मुलाकात करेंगी।