सोनिया गांधी से मिली ममता बनर्जी: जानिए ममता ने 2024 लोकसभा चुनाव में विपक्ष एकजुटता के नेतृत्व पर क्या कहा
दिल्ली: दिल्ली के पांच दिवसीय दौरे पर आई पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज तीसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। ममता और सोनिया गांधी की मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पूरा विपक्ष पेगासस जासूसी कांड और कृषि कानून को लेकर एकजुटता बनाने पर लगातार जोर दे रहा है। संसद में हंगामा कर रहा है जिसके वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ रही है।
आज ही सोनिया गांधी से मुलाकात से पहले ममता ने विपक्षी दलों से एकजुट होने की अपील करते हुए कहा कि सोनिया गांधी विपक्षी दलों की एकजुटता चाहती है। कांग्रेस को क्षेत्रीय दलों पर और क्षेत्रीय दलों पर विश्वास है।
ममता ने आगे कहा कि अगर सभी क्षेत्रीय दल इकट्ठा हो तो एक दल सबका मुकाबला नहीं कर सकता है। जब उनसे 2024 के लोकसभा चुनाव में विपक्षी एकजुटता और चेहरे को लेकर सवाल किया गया तब उन्होंने कहा कि मैं राजनीतिक ज्योतिषी नहीं हूं, स्थिति पर निर्भर करता है; किसी और के नेतृत्व करने से भी है उन्हें कोई समस्या नहीं है।
It is essential for everyone to come together in order to defeat BJP…Alone, I am nothing – everyone will have to work together. I am not a leader, I am a cadre. I am a person from the street: West Bengal CM & TMC leader Mamata Banerjee when asked if she will lead the Opposition pic.twitter.com/3AylKRJd75
— ANI (@ANI) July 28, 2021
टीएमसी अध्यक्ष ने कहा कि समय आने पर नेतृत्व को लेकर भी चर्चा होगी। अभी मैं अपनी राय नहीं थोपना चाहती। उन्होंने आगे कहा कि मैं सोनिया गांधी और अरविंद केजरीवाल से मिल रही हूं। कल लालू यादव से फोन पर चर्चा होने की भी बात कही।
उन्होंने कहा, “मेरा सभी के लिए सम्मान है। सोनिया गांधी विपक्ष की एकजुटता चाहती हैं।” इसके साथ ही उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी से देश की टक्कर होगी। लोकतंत्र को बचाने के चेहरे आ जाएंगे। मैं बनारस, मथुरा, वृंदावन जाऊंगी। ये मेरा देश है।”
Poore desh me khela hoga. It’s a continuous process…When General Elections come (2024), it will be Modi vs country: West Bengal Chief Minister and TMC leader Mamata Banerjee in Delhi pic.twitter.com/gA4aWhjtoy
— ANI (@ANI) July 28, 2021
ममता ने मंगलवार को प्रधानमंत्री मोदी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं कमलनाथ, अभिषेक मनु सिंघवी और आनंद शर्मा से भी मुलाकात की थी।
पीएम से मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना और पश्चिम बंगाल का नाम बदलने को लेकर चर्चा हुई थी।