“व्हीलचेयर से ही चुनाव प्रचार करुँगी” अस्पताल से ममता का वीडियो, देखें
बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस वक़्त अस्पताल में भर्ती हैं। बुधवार शाम को नंदीग्राम से लौटते वक़्त उनके ऊपर हमला किया गया था। अब ममता बनर्जी ने अस्पताल से ही एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में वो कहती हुई नज़र आ रही है कि बंगाल में विधानसभा चुनावों के लिए वो व्हीलचेयर से ही प्रचार करेंगे। इस वीडियो में उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
দলনেত্রীর @MamataOfficial আবেদন pic.twitter.com/SPoD3m7Iu3
— All India Trinamool Congress (@AITCofficial) March 11, 2021
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बुधवार को नंदीग्राम में चुनाव प्रचार करने के दौरान घायल हो गई थीं। उन्होंने आरोप लगाया था कि चार-पांच लोगों ने उन्हें धक्का दिया, जिसके कारण वह जमीन पर गिर गईं और उनके बांए पैर, कमर, कंधे और गर्दन में चोट आई है। इसके बाद मुख्यमंत्री को कोलकाता ले जाया गया, जहां के एसएसकेएम अस्पताल में डॉक्टरों की एक टीम उनका इलाज कर रही है। डॉक्टरों ने बताया है कि मुख्यमंत्री के बायें पैर के टखने तथा पांव की हड्डियों में गंभीर चोट आई हैं और उनके दायें कंधे, हाथ तथा गले पर भी चोट लगी है और उनका उपचार चल रहा है।
ममता बनर्जी ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके ऊपर हमला करके भाजपा के लोग ये सुनिश्चित करना चाहते थे कि वे चुनाव प्रचार में भाग न ले सके; लेकिन उनकी मंशा कभी पूरी नहीं होगी।
कांग्रेस ने भी कहा था झूठ बोल रही है ममता
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने ममता के ऊपर हुए हमले के बारे में बोलते हुए कहा था कि अगर उनके ऊपर हमला किया गया है तो वे CID, CBI से जाँच की मांग क्यों नहीं कर रही हैं। अधीर रंजन चौधरी ने ये भी कहा कि उनके ऊपर कोई हमला नहीं किया जा सकता।