सीतलकुची हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों से मिलकर ममता ने कही बड़ी बात

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान के दौरान कूच बिहार के सीतलकुची में हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारजनों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुलाक़ात की। इस दौरान पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने का आश्वासन दिया।

पीड़ित परिवारों से मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने मीडिया से कहा कि, ‘यहां मेरी कोई चुनावी रैली नहीं थी, मैं केवल पीड़ित परिवारों से मिलने आई हूं। एक मृतक की पत्नी गर्भवती है, जबकि दूसरे मृतक के छोटे छोटे बच्चे हैं, हम सबको न्याय दिलाएंगे।’ उन्होंने आगे कहा कि, ‘आज मेरे 6 कार्यक्रम हैं। मेरे पास समय नहीं है, लेकिन फिर भी मैं आई, चुनाव आयोग ने मुझ पर 72 घंटे ​का बैन लगाया था, वर्ना में बहुत पहले ही अपने भाई-बहनों का दर्द बांटने आ जाती।’

वहीँ सीतलूची में मारे गए लोगों के परिवार के सदस्यों ने कहा कि, ‘दीदी यहां हमसे मिलने आईं और कहा कि चुनाव खत्म होते ही वह हमारी मदद करेंगी। उसने सांत्वना दी और हमें आशा दी। हम उस पर भरोसा करते हैं।’

गौरतलब है कि 10 अप्रैल को पश्चिम बंगाल में चौथे चरण के मतदान के समय कूच बिहार के सीतलकुची में एक मतदान केंद्र पर हिंसा हुई थी, जिसमें 4 लोग केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवानों की गोलियों का शिकार हुए थे। वहीं सुरक्षा बलों ने कहा था कि उसने आत्मरक्षा में गोलियां चलाई थीं। पश्चिम बंगाल में 17 अप्रैल को विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण का मतदान होगा। वहीं चुनाव परिणाम 2 मई को घोषित किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-स्पुतनिक वी की मंजूरी के बाद राहुल गाँधी ने पीएम पर किया कटाक्ष- वह आप पर हंसते हैं, लड़ते हैं, फिर आप जीतते हैं